राज्य के पहले कृषि वानिकी कॉलेज भवन निर्माण का रास्ता साफ

मुंगेर : 25 सितंबर को वानिकी कॉलेज के भवन निर्माण का आधारशिला सीएम नीतीश कुमार रखेंगे. सदर प्रखंड कार्यालय के समीप स्थित कृषि विज्ञान केंद्र के परिसर में कॉलेज का निर्माण के लिए 96 एकड़ जमीन का चयन किया गया है. कॉलेज निर्माण के लिए राज्य सरकार ने 2 अरब 31 करोड़ 83 लाख 32 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 19, 2019 7:52 AM

मुंगेर : 25 सितंबर को वानिकी कॉलेज के भवन निर्माण का आधारशिला सीएम नीतीश कुमार रखेंगे. सदर प्रखंड कार्यालय के समीप स्थित कृषि विज्ञान केंद्र के परिसर में कॉलेज का निर्माण के लिए 96 एकड़ जमीन का चयन किया गया है. कॉलेज निर्माण के लिए राज्य सरकार ने 2 अरब 31 करोड़ 83 लाख 32 हजार रुपये की राशि उपलब्ध करा दी है. लेकिन निर्माण कार्य वर्षों से लंबित पड़ा हुआ है.

सीएम के आधारशिला रखने के साथ ही भवन निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा. विदित हो कि कृषि वानिकी कॉलेज में बीएससी फॉरेस्ट्री, एमएससी फॉरेस्ट्री , एसएससी पर्यावरण विज्ञान में डिप्लोमा कोर्स की पढ़ाई होगी. बिहार में वन क्षेत्र में तेजी से काम हो रहा है. इसे देखते हुए बिहार सरकार ने वानिकी को बढ़ावा देने के लिए कॉलेज खोलने का निर्णय लिया था. ताकि नवीनतम तकनीक के साथ पर्यावरण की सुरक्षा की जा सके. वानिकी कॉलेज में छात्रावास, लाइब्रेरी, प्ले ग्राउंड, लेक्चर हॉल, प्रयोगशाला, सुरक्षा गार्ड रूम, वैज्ञानिक एवं कर्मचारियों के लिए क्वार्टर, ऑडिटोरियम आदि बनाया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version