ब्रह्मपुत्र मेल की जेनेरेटर कार में लगी आग, मची अफरातफरी
मुंगेर : भागलपुर-किऊल रेल खंड में शनिवार को डिब्रूगढ़ से दिल्ली जा रही 14055 अप ब्रह्मपुत्र मेल बर्निग ट्रेन बनने से बच गयी. जमालपुर रेलवे स्टेशन से ट्रेन खुलने के कुछ ही देर बाद ब्रह्मपुत्र मेल के सबसे पिछले भाग में लगे जनरेटर कार सह ब्रेक भान में आग लग गयी. ट्रेन में आग की […]
मुंगेर : भागलपुर-किऊल रेल खंड में शनिवार को डिब्रूगढ़ से दिल्ली जा रही 14055 अप ब्रह्मपुत्र मेल बर्निग ट्रेन बनने से बच गयी. जमालपुर रेलवे स्टेशन से ट्रेन खुलने के कुछ ही देर बाद ब्रह्मपुत्र मेल के सबसे पिछले भाग में लगे जनरेटर कार सह ब्रेक भान में आग लग गयी. ट्रेन में आग की सूचना लगते ही सारोबाग हाल्ट से आगे ट्रेन को रोक दिया गया और इसकी सूचना मालदा रेलवे कंट्रोल को दी गयी.
इधर ट्रेन रुकते ही यात्रियों में अफरा-तफरी मच गयी. यात्री जान बचाने के लिए ट्रेन से कूदने लगे. इधर रेल विभाग में भी हड़कंप मच गया और ऑपरेटिंग विभाग सहित सुरक्षा एजेंसियां घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े. इस बीच फायर ब्रिगेड के छोटे बड़े छह दमकल ने लगभग एक घंटा की मशक्कत से आग पर काबू पाया.