जिले में बीज उपलब्धता को लेकर कृषि विभाग के निदेशक ने दिया निर्देश

मुंगेर : जिले में तेलहनी व दलहनी फसलों की बुआई की तैयारी को लेकर कृषि विभाग के निदेशक आदेश तितरमारे ने गुरुवार को जिले में बीज की उपलब्धता को लेकर समीक्षा के उपरांत जिला कृषि पदाधिकारी को कई दिशा-निर्देश दिये. साथ ही समय पर सभी बीज को उपलब्ध करवाने को कहा. कृषि विभाग के निदेशक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 18, 2019 7:35 AM

मुंगेर : जिले में तेलहनी व दलहनी फसलों की बुआई की तैयारी को लेकर कृषि विभाग के निदेशक आदेश तितरमारे ने गुरुवार को जिले में बीज की उपलब्धता को लेकर समीक्षा के उपरांत जिला कृषि पदाधिकारी को कई दिशा-निर्देश दिये. साथ ही समय पर सभी बीज को उपलब्ध करवाने को कहा.

कृषि विभाग के निदेशक ने जिला कृषि पदाधिकारी को आदेश दिया कि फिलहाल तेलहनी व दलहनी फसलों के बीज की उपलब्धता के लिए सभी डीलरों को सजग कर दिया जाये. उन्होंने कहा कि सभी डीलर को यह निर्देश दिया जाये कि वे बीज की उपलब्धता के लिए बिहार राज्य बीज निगम में रुपये जमा कर बीज आरक्षित कर लिया जाये. बताया गया कि तेलहनी व दलहनी फसलों के बुआई के लिए चना, मसूर, खेसारी, राई, सरसों, तीसी सहित अन्य बीजों का स्टॉक पूरा कर लिया जाये.
ताकि किसानों को बीज उपलब्ध कराने में कोई परेशानी न हो. इसके अलावे बताया गया कि जरूरतमंद किसानों से बीज के लिए आवेदन लेकर उसे ऑनलाइन करवाया जाये तथा इच्छुक किसान खुद से भी बीज का ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. क्योंकि बिना ऑनलाइन आवेदन का किसानों को बीज उपलब्ध नहीं कराया जा सकेगा और न ही किसानों को बीज पर सब्सिडी ही मिल पायेगी.

Next Article

Exit mobile version