प्रजनन व बाल स्वास्थ्य सुरक्षा का पंजी करें संधारण
उदाकिशुनगंज : अनुमंडलीय अस्पताल के सभागार में मंगलवार को एएनएम और आशा की अलग अलग सप्ताहिक बैठक हुई. इस दौरान पहले के कार्यों की समीक्षा की गयी. वहीं नये कामों के लिए दिशा निर्देश दिये गये. बैठक में एएनएम को प्रजनन व बाल स्वास्थ्य सुरक्षा के संबंध में बताया गया. एएनएम से पूर्व के कामों […]
उदाकिशुनगंज : अनुमंडलीय अस्पताल के सभागार में मंगलवार को एएनएम और आशा की अलग अलग सप्ताहिक बैठक हुई. इस दौरान पहले के कार्यों की समीक्षा की गयी. वहीं नये कामों के लिए दिशा निर्देश दिये गये. बैठक में एएनएम को प्रजनन व बाल स्वास्थ्य सुरक्षा के संबंध में बताया गया. एएनएम से पूर्व के कामों की रिपोर्ट मांगी गई. वहीं टीकाकरण व अन्य कार्यों के बारें में बताया गया.
कहा गया कि सभी एएनएम नियमित से अपने अपने क्षेत्र में जबावदेही के साथ काम करें. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा इंद्रभूषण कुमार ने कहा कि टीकाकरण में किसी भी प्रकार की लापरवाही सहन नहीं किया जायेगा. आशा कार्यकर्ताओं की बैठक में सप्ताहिक कार्यों की समीक्षा की गई. आशा को विशेष रूप से परिवार नियोजन के बारे में जानकारी दी गई.
आशाओं से कहा गया कि इस महीने से लेकर फरवरी माह तक परिवार नियोजन के प्रति लोग ज्यादा जागरूक होते है. इसे लेकर लोगों को विशेष रूप से जागरूक करने पर बल दिया गया. कहा गया कि अक्टूबर से फरवरी तक में परिवार नियोजन के लक्ष्य पाने का अच्छा अवसर होता है.
इसलिए जागरूकता जरूरी है. दिसबंर महीने से होने वाले इंद्रधनुष कार्यक्रम को लेकर चर्चा की गई. बताया गया कि यह सरकार का महत्वपूर्ण कार्यक्रम है. इंद्रधनुष कार्यक्रम को लेकर बताया गया कि उन क्षेत्रों पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है. जहां टीकाकरण कम हुआ हो. बताया गया कि कार्यक्रम की 19 वें सत्र की मोनेटरिंग स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे.
इस वजह से कार्यक्रम को लेकर सजगता जरूरी है. बैठक में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा इंद्रभूषण कुमार, बीएचएम संजीव कुमार वर्मा, प्रखंड अनुश्रवण व मूल्यांकन सहायक अविनाश कुमार गुप्ता, यूनिसेफ के बीएमसी प्रेम शंकर, डब्ल्यूएच के एफएम राजीव रंजन उपाध्याय सभी आशा व एएनएम मौजूद थे. प्रशिक्षण केयर इंडिया के डा श्यामसुंदर के द्वारा दिया गया.
