दिवाली व काली पूजा में जिले के 256 स्थानों पर दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल होंगे तैनात
मुंगेर : दीपावली, काली एवं छठ पूजा में विधि व्यवस्था संधारण को लेकर संग्रहालय के सभागार में गुरुवार को शांति समिति की बैठक हुई. उसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी राजेश मीणा ने की. उन्होंने विधि व्यवस्था को लेकर की गयी तैयारी एवं अन्य तैयारियों की समीक्षा की और बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश संबंधित विभाग के […]
मुंगेर : दीपावली, काली एवं छठ पूजा में विधि व्यवस्था संधारण को लेकर संग्रहालय के सभागार में गुरुवार को शांति समिति की बैठक हुई. उसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी राजेश मीणा ने की. उन्होंने विधि व्यवस्था को लेकर की गयी तैयारी एवं अन्य तैयारियों की समीक्षा की और बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को दिया. मौके पर मेयर रूमा राज, एसपी गौरव मंगला, एडीएम विद्यानंद सिंह, सदर एसडीओ खगेशचंद्र झा, एएसपी हरिशंकर कुमार मुख्य रूप से मौजूद थे.
शांति समिति के सदस्यों ने अपने-अपने विचार रखे तथा प्रशासन से ट्रैफिक, रोशनी एवं स्वच्छता की व्यवस्था सुनिश्चित करवाने का अनुरोध किया. जबकि पेयजल की समुचित व्यवस्था घाटों पर उपलब्ध रखने का आग्रह किया.
डीएम ने कहा कि दीवाली एवं काली पूजा के मद्देनजर जिले के 256 चिह्नित स्थानों पर दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी एवं जवान को तैनात किया जायेगा. सदर अनुमंडल क्षेत्र के 192, तारापुर अनुमंडल के 36 एवं खड़गपुर अनुमंडल के 28 स्थानों को इसके लिए चिह्नित किया गया है.
उन्होंने स्पष्ट किया कि हर हाल में सभी काली प्रतिमा को 30 से 31 अक्टूबर तक विसर्जित कर दिया जाय. पुलिस अधीक्षक ने इस बाबत अनुज्ञप्ति निर्गत करने का निर्देश दिया. दीपावली में पटाखे की दुकानों पर विशेष ध्यान रखने का निदेश सभी एसडीओ एवं एसडीपीओ को दिया गया. उन्होंने कहा कि गलियों में संचालित पटाखे दुकानों पर विशेष सतर्कता की आवश्कता है. छठ पूजा में घाटों पर नाव का परिचालन पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा.
जबकि डीजे के संचालन पर भी पूरी तरह से रोक रहेगा. जुलूस के दौरान और गंगा घाटों पर पटाखा छोड़ने पर भी प्रतिबंध रहेगा. इसके अतिरिक्त पुलिस रात्रि गश्ती बढ़ाने, वीडियोग्राफी, सीसीटीवी कैमरा इंस्टालेशन से भी शहर की विधि व्यवस्था पर पूर्ण रूप से नजर रखी जायेगी. उन्होंने बताया कि श्री कृष्णबाग में जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है.
जो 27 से 31 अक्तूबर तक तीनों पालियों में संचालित रहेगा. जिसका दूरभाष नंबर 06344-222016 है. सोझी घाट और भगत सिंह चौक पर भी नियंत्रण कक्ष बनाया गया है. मौके पर शांति समिति के सदस्य प्रीतम सिंह, मो जसीमउद्दीन, जफर अहमद, आदर्श राजा, बेबी चंकी, दिनेश सिंह, अस्पताल उपाधीक्षक डॉ सुधीर कुमार, डीपीआरओ दिनेश कुमार सहित सभी एसडीओ- एसडीपीओ, थानाध्यक्ष एवं प्रशिक्षु डीएसपी व अन्य मौजूद थे.