दीपक की लौ से घर में लगी आग सारा सामान जलकर हुआ नष्ट

हवेली खड़गपुर : दीपावली की रात नगर क्षेत्र के घोषपुर में दीपक की लौ से एक घर में आग लग गई. आग से घर में रखा सभी सामान जलकर नष्ट हो गया. जानकारी के अनुसार घोषपुर निवासी भूलन सिंह दीपावली के पूजन के उपरांत अपने खपरैलनुमा घर में दीपक जलाकर कहीं चले गए.... इसी दौरान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2019 8:17 AM

हवेली खड़गपुर : दीपावली की रात नगर क्षेत्र के घोषपुर में दीपक की लौ से एक घर में आग लग गई. आग से घर में रखा सभी सामान जलकर नष्ट हो गया. जानकारी के अनुसार घोषपुर निवासी भूलन सिंह दीपावली के पूजन के उपरांत अपने खपरैलनुमा घर में दीपक जलाकर कहीं चले गए.

इसी दौरान दीपक की लौ भभक उठी और आग तेजी से घर में रखे सामानों को अपनी चपेट में ले लिया. जब तक लोग आग बुझा पाते तब तक घर में रखा कपड़ा, अनाज, बिछावन नगद 15 हजार रूपये सहित जरूरत कागजात जलकर राख हो गये. इधर आनन-फानन में टोले के लोगों द्वारा आग पर त्वरित रूप से काबू पाया गया. तब तक सारा सामान जलकर नष्ट हो गया था. जानकारी हो कि भूलन सिंह का परिवार गरीब है.