2014 में बीपीएससी की परीक्षा में मिली थी सफलता, बीडीओ के घर में मचा कोहराम, मां का बुरा हाल

धरहरा (मुंगेर) : धरहरा प्रखंड के धरहरा उत्तर टोला निवासी राजीव रंजन की मौत की खबर आते ही घर में कोहराम मच गया. गया जिले के कोच प्रखंड में पदस्थापित राजीव पांच भाइयों में सबसे छोटा था. मां, बड़े भाई व घर की महिला सदस्य का रो-रोकर बुरा हाल है़ 2014 में बिहार लोक सेवा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2019 7:19 AM
धरहरा (मुंगेर) : धरहरा प्रखंड के धरहरा उत्तर टोला निवासी राजीव रंजन की मौत की खबर आते ही घर में कोहराम मच गया. गया जिले के कोच प्रखंड में पदस्थापित राजीव पांच भाइयों में सबसे छोटा था.
मां, बड़े भाई व घर की महिला सदस्य का रो-रोकर बुरा हाल है़ 2014 में बिहार लोक सेवा आयोग के माध्यम से चयनित राजीव रंजन का पहला पोस्टिंग भागलपुर जिले के नवगछिया प्रखंड में हुआ था तथा गत वर्ष ही उसे गया जिले के कोच प्रखंड में पदस्थापित किया गया था. बिहार पुलिस में अवर निरीक्षक पद से सेवानिवृत्त चंद्रशेखर पासवान का पुत्र 38 वर्षीय राजीव बचपन से ही प्रतिभावान था

Next Article

Exit mobile version