एथलेटिक्स प्रतियोगिता में मुंगेर की बेटियों ने मारी बाजी

मुंगेर : कंकड़बाग पटना के पाटलिपुत्र खेल परिसर में कला संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा आयोजित बिहार राज्य विद्यालय एथलेटिक्स बालिका प्रतियोगिता 2019 में मुंगेर जिला के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन किया है. खेल प्रवक्ता महमूद आलम ने बताया कि इस प्रतियोगिता में सपना कुमारी ने ऊंची कूद में जहां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 6, 2019 8:26 AM

मुंगेर : कंकड़बाग पटना के पाटलिपुत्र खेल परिसर में कला संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा आयोजित बिहार राज्य विद्यालय एथलेटिक्स बालिका प्रतियोगिता 2019 में मुंगेर जिला के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन किया है.

खेल प्रवक्ता महमूद आलम ने बताया कि इस प्रतियोगिता में सपना कुमारी ने ऊंची कूद में जहां प्रथम स्थान प्राप्त किया, वहीं प्रीति कुमारी, आलिया, पूजा कुमारी व प्रियंका कुमारी ने अलग-अलग दूरी के दौड़ में द्वितीय स्थान प्राप्त किया. एथलीट टीम के कोच मो. हैदर, खेल प्रेमी अरुण कुमार अरुण, राकेश कुमार सिंह, सुधीर कुमार विद्यार्थी, आफताब आलम, सदफ अंजुम, वैभव कुमार, अफसाना प्रवीण ने इन खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.

Next Article

Exit mobile version