मुंगेर : हाल के दिनों में सड़कों पर जिस कदर सीएसपी संचालक, बैंक कर्मी, व्यवसायी व आम नागरिकों से रुपया लाने-ले जाने के दौरान घटनाएं हो रही हैं. इसे देखते हुए मुंगेर पुलिस ने एक अच्छी पहल का फैसला किया है. मुंगेर पुलिस सुरक्षा रथ के नाम से एक वाहन चलाने वाली है. जिस पर हथियारबंद पुलिस दस्ता रहेगा, जो आपके पैसों को सुरक्षित बैंक व घर तक पहुंचायेगा.
Advertisement
मुंगेर पुलिस एक लाख से अधिक रुपये लाने-ले जाने के लिए चलायेगी सुरक्षा रथ
मुंगेर : हाल के दिनों में सड़कों पर जिस कदर सीएसपी संचालक, बैंक कर्मी, व्यवसायी व आम नागरिकों से रुपया लाने-ले जाने के दौरान घटनाएं हो रही हैं. इसे देखते हुए मुंगेर पुलिस ने एक अच्छी पहल का फैसला किया है. मुंगेर पुलिस सुरक्षा रथ के नाम से एक वाहन चलाने वाली है. जिस पर […]
पुलिस की यह सेवा बिल्कुल ही नि:शुल्क होगी. इस सुविधा के लिए बस आपको एक कॉल करना है. कॉल करते ही सुरक्षा रथ आपके पास होगा. पुलिस अधीक्षक गौरव मंगला ने बताया कि इसकी शुरुआत शीघ्र की जायेगी.
मुंगेर में पिछले कुछ दिनों में बैंक से पैसा निकासी कर घर ले जाने के दौरान मोटर साइकिल सवार उचक्कों ने छिनतई की घटना को अंजाम दिया. तारापुर में जहां मुंगेर-जमुई सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के कर्मी से झपट्टा मार कर उचक्कों ने पांच लाख रूपया उड़ा लिया.
वहीं बरियारपुर में भी दिनदहाड़े खादी भंडार के समीप बाइक सवार बदमाशों ने रिटायर जनसेवक राजेंद्र प्रसाद से दो लाख रूपया की छिनतई कर ली. उसने बेटी की शादी के लिए रूपया निकाला था. इन सभी घटनाओं को देखते हुए एसपी गौरव मंगला ने आम जनता के रूपयों को सलामती के लिए सुरक्षा रथ चलाने का निर्णय लिया है. ताकि जनता के रूपयों को बदमाशों के चंगुल से बचाया जा सके.
एसपी ने बताया कि यूं तो पहले से ही पुलिस विभाग यह अभियान चला रखा कि अगर कोई भी व्यक्ति अधिक रूपयों की निकासी करते हैं अथवा जमा करने जा रहे है तो संबंधित थाना को इसकी सूचना दे. पुलिस आपको सुरक्षा उपलब्ध करायेंगी. जब भी किसी ने थाना से सुरक्षा मांगा तब उन्हें सुरक्षा उपलब्ध कराया गया. लेकिन मुंगेर पुलिस द्वारा प्रथम चरण में मुख्यालय में सुरक्षा रथ चलाने का फैसला किया है.
सुरक्षा रथ की क्या है व्यवस्था: मुंगेर पुलिस का सुरक्षा रथ एसपी के निगरानी में चलेगा. जिला मुख्यालय से इस सेवा का शुभारंभ किया जा रहा है. इस सुविधा का लाभ एक कॉल पर लोगों को मिलेगी. इसके लिए एक लैंड लाइन एवं एक मोबाइल नंबर जारी किया जायेगा.
जिस पर आप कॉल कर इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं. इसके लिए यह निर्धारित किया गया है कि एक लाख से अधिक रुपया लाने-ले जाने वाले लोगों को ही यह सुविधा मुहैया करायेगी जायेगी. आम जनता के साथ ही सीएसपी संचालक व व्यवसायी भी इसका लाभ ले सकते हैं.
कहते हैं पुलिस पदाधिकारी : एसपी गौरव मंगला ने बताया कि जनहित में सुरक्षा रथ चलाया जायेगा. एक लाख से अधिक लाने-ले जाने पर यह सुविधा मुहैया कराया जायेगा. सुरक्षा रथ में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम रहेगा. सीएसपी संचालक व व्यवसायियों के साथ राज्य के विभिन्न हिस्सों में हो रहे घटनाओं को ध्यान में रखते हुए यह व्यवस्था की गयी है. शीघ्र ही इस सेवा का शुभारंभ कर दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement