गोपालनी सभा की व्यवस्था में नहीं किया गया सुधार, तो होगा आंदोलन

हवेली खड़गपुर : नगर के मुख्य बाजार स्थित बजरंग बली मंदिर परिसर में सोमवार को गोपालनी सभा व्यावसायिक संघ की बैठक अध्यक्ष बजरंग लाल साह की अध्यक्षता में हुई. जबकि संचालन सचिव शंभू केसरी ने किया. अध्यक्ष ने कहा कि गोपालनी सभा एक आध्यात्मिक संस्था है. संस्था के मंत्री का व्यक्तित्व आध्यात्मिक विचार का होना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2019 8:07 AM

हवेली खड़गपुर : नगर के मुख्य बाजार स्थित बजरंग बली मंदिर परिसर में सोमवार को गोपालनी सभा व्यावसायिक संघ की बैठक अध्यक्ष बजरंग लाल साह की अध्यक्षता में हुई. जबकि संचालन सचिव शंभू केसरी ने किया. अध्यक्ष ने कहा कि गोपालनी सभा एक आध्यात्मिक संस्था है. संस्था के मंत्री का व्यक्तित्व आध्यात्मिक विचार का होना चाहिए. जिससे गोशाला की व्यवस्था सुदृढ़ रूप से चले तथा गोशाला की आय के प्रति सजगता बनाए रखें.

उन्होंने कहा कि आज गोशाला की जीर्ण-शीर्ण व्यवस्था एवं गोशाला से होने वाले आय, गोशाला मार्केट के व्यवसायियों एवं संस्था के प्रति सकारात्मक सोच नहीं है. शहर का सबसे बड़ा बाजार होने का गौरव गोशाला मार्केट को है. परंतु गोशाला के पदाधिकारी अपने निजी मकान का किराया बढ़ाने को लेकर गोशाला मार्केट के दुकानदार को मुखौटा बनाया है.
इस पर यदि सुधार नहीं किया गया तो चरणबद्ध आंदोलन किया जायेगा. सचिव शंभू केसरी ने कहा कि अनुमंडल पदाधिकारी संजीव कुमार द्वारा दीपावली में शांति समिति की बैठक में थाना परिसर में घोषणा किया गया था कि गोशाला बाजार स्थित व्यवसाई की समस्या दूर करते हुए आपसी सहमति बन चुकी है.
परंतु मंत्री के अव्यवहारिक रवैया से समझौता ठंडे बस्ते में पड़ गया है. उन्होंने कहा कि विगत दिन गोपालनी सभा व्यवसायिक संघ के 5 सदस्यीय टीम के साथ बैठक हुई थी. उनके साथ दुकानदारों की समस्या को निदान का आश्वासन देते हुए समझौता हुआ. परंतु मंत्री समस्या को सुलझाने के बदले उलझाने में लगे हुए हैं.
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया गोशाला पदाधिकारियों के विरुद्ध आवाज बुलंद की जाएगी. मौके पर विमल टिबड़ेवाल, ललन कुमार, घनश्याम प्रसाद, मुन्ना गोस्वामी, दिनेश केसरी, मुकेश केसरी, संजीव कुमार, अमित कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version