22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तारापुर में 51, संग्रामपुर में 52 व असरगंज में 53.34 प्रतिशत मतदाताओं ने डाले वोट

तारापुर/संग्रामपुर/असरगंज : पैक्स चुनाव के प्रथम चरण में सोमवार को तारापुर अनुमंडल के तारापुर, संग्रामपुर एवं असरगंज प्रखंड के 15 पैक्सों में मतदान शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न हुआ. चुनाव को लेकर मतदान केंद्र पर जहां सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये थे. वहीं सड़कों पर लगातार पुलिस गश्त लगाती रही. मतदान के […]

तारापुर/संग्रामपुर/असरगंज : पैक्स चुनाव के प्रथम चरण में सोमवार को तारापुर अनुमंडल के तारापुर, संग्रामपुर एवं असरगंज प्रखंड के 15 पैक्सों में मतदान शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न हुआ. चुनाव को लेकर मतदान केंद्र पर जहां सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये थे. वहीं सड़कों पर लगातार पुलिस गश्त लगाती रही.

मतदान के दौरान बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतार सुबह से ही लग गयी. खासकर महिला मतदाताओं में पैक्स चुनाव को लेकर काफी उत्साह दिखा. सबसे अधिक असरगंज में 53.34 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. जबकि संग्रामपुर में 51 प्रतिशत एवं तारापुर में 52 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मंगलवार को कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना की प्रक्रिया क्रमवार संपन्न करायी जायेगी.
पैक्स चुनाव में महिला मतदाताओं में दिखा उत्साह: तारापुर. प्रखंड के पांच पैक्स अध्यक्ष का चुनाव सोमवार की सुबह सात बजे से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रारंभ हुआ. मानिकपुर, खैरा, अफजलनगर, गनैली व धोबई के मतदान केंद्र पर समय से पूर्व ही मतदाता कतारबद्ध हो गये.
गनैली पंचायत को छोड़ कर सभी चारों पंचायत के मतदान केंद्र अतिसंवेदनशील थे. जहां महिला एवं पुरुष बल की तैनाती की गयी थी. सुबह 9 बजे तक 13.61 प्रतिशित मतदान हुआ था. जबकि अपराह्न 1 बजे तक मतदान का प्रतिशत 42.77 पहुंच गया. मतदान की समाप्ति तक 52 प्रतिशत वोट डाले गये.
निर्वाची पदाधिकारी श्याम कुमार ने बताया कि गनैली में 44.31, खैरा में 40.71, धोबई में 60.16, अफजलनगर 64.13 एवं मानिकपुर पंचायत में 51.88 प्रतिशत मतदान हुआ. मतदान केंद्रों का तारापुर के निर्वाची पदाधिकारी श्याम कुमार, सेक्टर पदाधिकारी अजय कुमार सरकार एवं तारापुर के डीएसपी रमेश कुमार दल-बल के साथ निरीक्षण करते देखे गये. मानिकपुर पंचायत में 1542 मतदाताओं के लिए तीन मतदान केंद्र बनाये गये थे
. जबकि खैरा पंचायत में 2424 मतदाता के लिए मुश्कीपुर पैक्स गोदाम में चार मतदान केंद्र बनाये गये थे. गनैली पंचायत में 1160 मतदाताओं के लिए दो मतदान केंद्र, धोबई पंचायत में 1527 मतदाताओं के लिए मध्य विद्यालय धोबई में तीन मतदान केंद्र बनाये गये थे.
किसी और ने डाल दिया था वोट, किया हंगामा
तारापुर. इधर अफजलनगर केंद्र पर उचेश्वर यादव जब वोट डालने पहुंचा तो उसका वोट किसी ने डाल दिया था. इसके कारण उन्होंने खूब हंगामा किया. बाद में किसी तरह उसे शांत कराकर वापस भेजा गया. पैक्स अध्यक्ष चुनाव में कई राजनीतिक पार्टियों के नेता एवं उनके परिजन चुनाव लड़ रहे हैं.
मानिकपुर पैक्स अध्यक्ष के लिए पूर्व प्रमुख एवं कांग्रेस नेता रहे परमानंद चौधरी की पुत्रबधु सह मानिकपुर पंचायत की मुखिया किरण चौधरी एवं मुंगेर-जमुई सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के उपाध्यक्ष नीलेश चौधरी आमने-सामने हैं. जबकि अफजलनगर पंचायत के पैक्स अध्यक्ष के लिए रविरंजन कुमार, धोबई पैक्स अध्यक्ष के लिए अमित चौधरी एवं खैरा पंचायत के मुखिया सह पैक्स उम्मीदवार बिहारी लाल कुशवाहा व गनैली पंचायत के पैक्स अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह प्रमुख हैं.
महिलाओं में मतदान को लेकर था उत्साह: मानिकपुर, अफजलनगर, खैरा, धोबई या गनैली हर मतदान केंद्र पर महिलाओ की भी भागीदारी देखने को मिली. सबसे अधिक महिला मतदाताओं की भीड़ अफजलनगर में दिखी. सुबह से ही यहां महिलाओं की लंबी कतार लग गयी थी.
धोबई मतदान केंद्र से मतदान कर वापस लौट रही गायत्री देवी, वीणा कुमारी, मीना देवी, इंदिरा देवी एवं रागिणी देवी ने कहा कि हम ऐसा अध्यक्ष का चुनाव करना चाहते हैं, जिससे हमारे खेतों में उगे फसल समय से पैक्स खरीदे एवं उसका उचित मूल्य किसानों को मिल सके. समय पर किसानों को बीज व उर्वरक सही मूल्य पर मिल सके.
वहां से शशि भूषण प्रसाद और सुधीर मंडल द्वारा नामांकन कराया गया है. राम नगर पंचायत से एकमात्र स्नेह लता देवी ने और इटहरी पंचायत से भी मात्र संजय कुमार सिंह ने अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन कराया है. जिनका नामांकन पत्र दुरुस्त पाया गया है. नाम वापसी की अंतिम तिथि 10 दिसंबर निर्धारित है. इस प्रकार रामनगर और इटहरी पैक्स के लिए निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचन की संभावना बन गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें