मुंगेर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गंगापार कुतलुपुर पंचायत के बहादुरनगर कचहरी टोला निवासी चंदन यादव को उसके साढू मनीष यादव ने गोली मार कर हत्या कर दी थी. हत्या करने के बाद वह भाग निकला. पुलिस ने मृतक के शव को गुरुवार की सुबह कब्जे में लेकर गंगा पर कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया.
Advertisement
साढ़ू ने गोली मार की थी हत्या भाई ने दर्ज करायी प्राथमिकी
मुंगेर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गंगापार कुतलुपुर पंचायत के बहादुरनगर कचहरी टोला निवासी चंदन यादव को उसके साढू मनीष यादव ने गोली मार कर हत्या कर दी थी. हत्या करने के बाद वह भाग निकला. पुलिस ने मृतक के शव को गुरुवार की सुबह कब्जे में लेकर गंगा पर कर पोस्टमार्टम के लिए सदर […]
इधर मृतक के भाई गुरुदेव यादव के बयान पर मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. जिसमें मनीष यादव को नामजद किया गया है.
बताया जाता है कि सत्तो यादव के सबसे छोटा पुत्र चंदन यादव की शादी छह माह पहले खगड़िया जिले के मानसी टीकारामपुर निवसी शशिधर यादव की पुत्री अंजना देवी के साथ हुई थी. शादी के बाद लड़की अपने मायके में ही रहती थी. पिछले 10 दिसंबर को चंदन अपनी पत्नी को लेकर गांव चला आया.
बुधवार को गांव के ही भासो यादव के बेटा के तिलक समारोह में चंदन अपने परिवार के साथ गया था. परिजनों ने बताया कि भासो यादव के घर पर ही जो बेगूसराय जिले के गनौली फुलवरिया निवासी मनीष यादव पहुंचा और चंदन को खोजने लगा. मनीष रिश्ते में चंदन का साढू लगता था और उसी ने चंदन की शादी अपने शाली से कराया था. इसलिए सत्तो यादव ने चंदन को खोज कर बुला दिया.
जिसके बाद चंदन को मोटर साइकिल पर बैठा कर मनीष गांव के मिडिल स्कूल के पास ले गया और गोली मार कर हत्या कर दी. रात होने के कारण पुलिस अहले सुबह कुतलुपुर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल पहुंची.
साली से मनीष के अवैध संबंध की हो रही चर्चा : ग्रामीणों की मानें तो मनीष यादव अपराधी प्रवृत्ति का है और हत्या के मामले में कुछ माह पूर्व बेगूसराय जेल से बाहर निकला था. उसने ही चंदन की शादी अपनी साली से करायी थी. लेकिन शादी के बाद लड़की घर नहीं आयी और वह मायके में ही रहती थी. लेकिन चंदन 10 दिसंबर को किसी तरह अपनी पत्नी को लेकर घर आ गया.
जो मनीष को नागवार गुजरा और उसने कुतलुपुर पहुंच कर चंदन की गोली मार कर हत्या कर दी. ग्रामीणों में चर्चा है कि मनीष का साली के साथ अवैध संबंध था. वह नहीं चाहता था कि उसकी साली अपने पति के साथ रहे. जिसके कारण उसने चंदन की हत्या कर दी.
कहते हैं थानाध्यक्ष
मुफस्सिल थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार सिंह ने कहा कि मृतक के बड़े भाई गुरुदेव यादव के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें मृतक के साढू मनीष यादव को नामजद किया गया है. पुलिस हत्यारे की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
शादी में गोली से हुई मौत मामले में अमोल ने किया आत्मसमर्पण
मुंगेर. पिछले दिनों कासिम बाजार थाना क्षेत्र के छोटी संदलपुर में शादी समारोह में चली गोली से एक महिला की मौत हो गयी थी. इस मामले में गुरुवार को एक अन्य आरोपित छोटी संदलपुर निवासी अमोल गुप्ता ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया.
विदित हो कि महिला के मौत मामले में मृतक के फूफा को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुका है. उसने पुलिस को बताया था कि अमोल व अन्य ने मिल कर गोली चलायी थी. जिसमें उसकी भतीजी की मौत हो गयी थी.
जिसके बाद पुलिस अमोल की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी. पुलिस दबिश में उसने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया. इधर पुलिस अमोल को रिमांड पर लेने की तैयारी कर रहा है. ताकि यह पता लग सके कि कहां से हथियार व कारतूस लाया गया था और गोली चलाने में और कौन-कौन शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement