किसानों की जमीन को टोपोलैंड घोषित कर योजनाओं से वंचित कर रही सरकार

मुंगेर : किसानों की समस्या को लेकर सोमवार को शहीद स्मारक के समक्ष किसान संघर्ष मोर्चा मुंगेर की ओर से एक दिवसीय धरना दिया गया. उसकी अध्यक्षता मोर्चा के अध्यक्ष रंजीत कुमार पासवान ने की. जबकि संचालन प्रमोद पासवान ने किया. धरना पर विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता भी मौजूद थे. अध्यक्ष ने कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2019 8:28 AM

मुंगेर : किसानों की समस्या को लेकर सोमवार को शहीद स्मारक के समक्ष किसान संघर्ष मोर्चा मुंगेर की ओर से एक दिवसीय धरना दिया गया. उसकी अध्यक्षता मोर्चा के अध्यक्ष रंजीत कुमार पासवान ने की. जबकि संचालन प्रमोद पासवान ने किया. धरना पर विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता भी मौजूद थे.

अध्यक्ष ने कहा कि राज्य सरकार किसान के प्रति पूरी तरह से लापरवाह है. जिस जमीन पर पुश्त दर पुश्त खेती कर किसान अपने और अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे थे. आज उसी जमीन को सरकार ने टोपोलैंड घोषित कर दिया है. किसानों का कर्ज माफ नहीं हो रहा है. जबकि टोपो लैंड घोषित होने के बाद किसानों को सरकारी योजना का लाभ भी नहीं मिल पा रहा है.
बैंक खेती करने के लिए केसीसी ऋण तक नहीं दे रही है. अगर सरकार टोपो लैंड मामले का निष्पादन नहीं करती है तो किसान सड़क पर उतरकर उग्र आंदोलन करेगी. जफर अहमद, शिशिर कुमार लालू, संजय केशरी ने कहा कि राज्य सरकार किसानों की हकमारी कर रही है. टोपोलैंड के नाम पर किसानों को प्रताड़ित कर रही है.
किसान के लिए संचालित योजना की राशि में बड़े पैमाने पर अनियमितता बरती जा रही है. संजय पासवान ने कहा कि बाढ़ प्रभावित एवं सुखाग्रस्त क्षेत्र के किसानों को फसल क्षति का मुआवजा राशि नहीं मिला है. जिसके कारण किसानों की परेशानी काफी बढ़ गयी है. मौके पर विकास यादव, कुंदन यादव, श्याम यादव, मनोज यादव, पप्पू एजाज, विजय दाय, सुलो मंडल सहित अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version