बाइक सवार तीन युवक हुए घायल, दो रेफर

मुंगेर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नौवागढ़ी भगत चौकी के समीप मंगलवार को एक धान से लदे पिकअप वैन और बाइक के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गयी. जिसमें बाइक सवार तीन युवकों में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. जबकि एक युवक को हल्की चोटें आयी. स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2019 5:05 AM

मुंगेर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नौवागढ़ी भगत चौकी के समीप मंगलवार को एक धान से लदे पिकअप वैन और बाइक के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गयी. जिसमें बाइक सवार तीन युवकों में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये.

जबकि एक युवक को हल्की चोटें आयी. स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से गंभीर रूप से घायल दोनों युवकों को एक ऑटो से इलाज के लिये सदर अस्पताल में पहुंचाया गया. जहां से दोनों के प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों द्वारा भागलपुर रेफर कर दिया गया.
वहीं दुर्घटना के बाद पिकअप वैन चालक मौके से गाड़ी लेकर फरार हो गया. बताया जाता है कि बरियारपुर बस्ती निवासी कमलेश्वरी पासवान का 30 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार, मुकेश पासवान का 28 वर्षीय पुत्र मिस्टर कुमार और रामजी पासवान का 27 वर्षीय पुत्र मुरारी कुमार एक बाइक पर सवार होकर बरियारपुर से मुंगेर की ओर आ रहा था.
जैसे ही तीनों नौवागढ़ी भगत चौकी के समीप पहुंचा तभी मुंगेर की ओर से आ रहे एक पिकअप वैन से उसके बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गयी. जिसमें राहुल कुमार और मिस्टर कुमार गंभीर रूप से घायल हो गये. जबकि मुरारी कुमार को हल्की चोटें आयी.
दुर्घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोग जुटने लगे. इस बीच भीड़ का फायदा उठाकर पिकअप चालक मौके से अपनी गाड़ी लेकर भाग गया. जिसके बाद स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची नयारामनगर थाना पुलिस द्वारा गंभीर रूप से घायल राहुल कुमार और मिस्टर कुमार को एक ऑटो की मदद से इलाज के लिये सदर अस्पताल भेज दिया गया.

Next Article

Exit mobile version