तारापुर दियारा के चकी बहियार से चार मिनीगन फैक्टरी का उद्भेदन, दो धराये
मुंगेर :मुफस्सिल थाना पुलिस ने तारापुर दियारा क्षेत्र के चकी बहियार में मंगलवार को अवैध हथियार निर्माण के खिलाफ सघन सर्च ऑपरेशन चलाया. पुलिस ने इस दौरान चार मिनीगन फैक्टरी का उद्भेदन किया. जबकि दो कारीगर को हथियार निर्माण करते हुए गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने मौके से 4 बेस मशीन, 3 अर्धनिर्मित पिस्टल सहित […]
मुंगेर :मुफस्सिल थाना पुलिस ने तारापुर दियारा क्षेत्र के चकी बहियार में मंगलवार को अवैध हथियार निर्माण के खिलाफ सघन सर्च ऑपरेशन चलाया. पुलिस ने इस दौरान चार मिनीगन फैक्टरी का उद्भेदन किया. जबकि दो कारीगर को हथियार निर्माण करते हुए गिरफ्तार किया गया.
पुलिस ने मौके से 4 बेस मशीन, 3 अर्धनिर्मित पिस्टल सहित भारी मात्रा में अवैध हथियार बनाने के समान एवं उपकरण बरामद किये. दोनों गिरफ्तार हथियार कारोबारी को जेल भेज दिया गया. इसकी पुलिस अधीक्षक गौरव मंगला ने की.
बताया जाता है कि मुफस्सिल थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि चकी बहियार में बड़े पैमाने पर हथियार निर्माण किया जा रहा है. थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में एक टीम सूचना के सत्यापन को लेकर सघन छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने चार मिनीगन फैक्टरी का उद्भेदन किया. जहां से 4 बेस मशीन, 3 अर्धनिर्मित पिस्टल, 1 अर्धनिर्मित देसी कट्टा, 1 ड्रील मशीन, 2 अर्धनिर्मित मैगजीन, 1 पिस्टल बैरल, 1 कट्टा बैरल सहित हथियार बनाने के उपकरण भारी मात्रा में बरामद किये.
पुलिस ने हथियार बनाते हुए सीताकुंड रामदिरी निवासी शिवधारी सिंह के पुत्र छत्तीस सिंह एवं मिर्जापुर बरदह गांव निवासी मो अब्दुल अजीज के पुत्र मो फजले हुसैन को गिरफ्तार किया. इस मामले में मुफस्सिल थाना में कांड संख्या 441/19 दर्ज कर दोनों को न्यायालय में उपस्थापन के उपरांत जेल भेज दिया गया.
एसपी ने बताया कि मो फजले हुसैन काफी दिनों से हथियार निर्माण का कार्य कर रहा था. वर्ष 2015 में भी मुफस्सिल थाना पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा था. जेल से बाहर आने के बाद पुन: उसने हथियार निर्माण का कार्य शुरू कर दिया.