1.05 करोड़ की लागत से बनेगा नया व आधुनिक मुंगेर नगर भवन
मुंगेर : मुंगेर नगर भवन का एक करोड़ पांच लाख की लागत से नवीनीकरण व आधुनिकीकरण किया जायेगा. इसके लिए नगर निगम मुंगेर की ओर से प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गयी है. इसका निर्माण मुख्यमंत्री प्रोत्साहन राशि मद से किया जाएगा. नगर निगम ने इसके लिए निविदा की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है. जिसमें ई-टेंडरिंग […]
मुंगेर : मुंगेर नगर भवन का एक करोड़ पांच लाख की लागत से नवीनीकरण व आधुनिकीकरण किया जायेगा. इसके लिए नगर निगम मुंगेर की ओर से प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गयी है. इसका निर्माण मुख्यमंत्री प्रोत्साहन राशि मद से किया जाएगा.
नगर निगम ने इसके लिए निविदा की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है. जिसमें ई-टेंडरिंग के माध्यम से निविदा आमंत्रित किया गया है. साथ ही छह माह के अंदर इसे पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.
मुंगेर नगर के मध्य स्थित टाउन हॉल यूं तो शहर का एक ऐतिहासिक धरोहर है. जिसका निर्माण ब्रिटिश शासन काल के दौरान ही किया गया था. बाद में समय-समय पर इसका जीर्णोद्धार किया जाता रहा. एक दशक पूर्व नगर निगम मुंगेर के भवन का बहुराष्ट्रीय कंपनी आईटीसी की ओर से मरम्मत व सौंदर्यीकरण का कार्य किया गया था.
किंतु आज नगर भवन मुंगेर पूरी तरह जर्जर हो चुका है. छत टूट कर गिर रहा और यह वर्तमान में उपयोग के लायक नहीं है. निगम प्रशासन ने नगर भवन को कार्यक्रमों के लिए बुक करना भी बंद कर दिया है. निगम प्रशासन ने इसके नवीनीकरण एवं आधुनिकीकरण के लिए नगर निगम प्रशासन ने कार्रवाई प्रारंभ की है.
इसके लिए मुख्यमंत्री प्रोत्साहन मद से नगर निगम मुंगेर को जो 5 करोड़ की राशि प्राप्त हुई थी उसी राशि से एक करोड़ पांच लाख की लागत से इसका नवीनीकरण व आधुनिकीकरण कराया जाएगा. निगम प्रशासन ने इसके निविदा की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है. ई टेंडरिंग के माध्यम से निविदा प्रकाशित की गई है. जिसके तहत जनवरी के द्वितीय सप्ताह में निविदा की प्रक्रिया पूरी की जाएगी.
कहते हैं महापौर
नगर निगम मुंगेर के मेयर रूमा राज ने बताया कि मुख्यमंत्री प्रोत्साहन राशि से टाउन हॉल का नवीनीकरण तथा आधुनिकीकरण किया जाएगा. जिसकी निविदा प्रकाशित की गई है. यदि सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो अगले छह माह में मुंगेर शहर वासियों को एक सुंदर व व्यवस्थित नगर भवन मिलेगा.