11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ठंड और कुहासे ने धीमी कर दी जिंदगी की रफ्तार

मुंगेर : पिछले पांच दिनों से लगातार तापमान में गिरावट आ रही है. सोमवार को तापमान का पारा 10 डिग्री सेल्सियस रहा. वातावरण का तापमान घटने के साथ ही ठंड काफी बढ़ गयी है और इसके साथ ही कुहासे का असर भी बढ़ने लगा है. कुहासे के कारण पूरा जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. हाल […]

मुंगेर : पिछले पांच दिनों से लगातार तापमान में गिरावट आ रही है. सोमवार को तापमान का पारा 10 डिग्री सेल्सियस रहा. वातावरण का तापमान घटने के साथ ही ठंड काफी बढ़ गयी है और इसके साथ ही कुहासे का असर भी बढ़ने लगा है. कुहासे के कारण पूरा जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. हाल यह रहा कि लोग कनकनाती ठंड से दिन भर परेशान रहे. ठंड और कुहासे ने जिंदगी की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया. अब तो स्कूली बच्चे भी कहने लगे हैं कि डीएम अंकल अब तो स्कूल बंद करा दिजीए.

सोमवार को न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तथा अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया. जिसके कारण लोग शाम होने से पूर्व ही अपने-अपने घरों में दुबकने लगे. वहीं बाजारों में भी समय से पूर्व ही अधिकांश दुकानें बंद हो गयी और सड़कों पर सन्नाटा पसर गया. इस हाड़ कंपा देने वाली ठंड से बचने के लिए लोग अलाव, रूम हीटर, ब्लोअर सहित तरह-तरह के उपाय करने लगे हैं.
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अगले पांच दिनों तक ठंड में कोई कमी होने की संभावना नहीं है. मंगलवार को जहां आंशिक रूप से बादल छाये रहने की संभावना है, वहीं 10 प्रतिशत वर्षा होने की भी संभावना व्यक्त की जा रही है. जबकि 10 किलो मीटर की रफ्तार से पछुआ हवा चलेगी. बुधवार की सुबह घना कोहरा छाया रहेगा. पांच दिनों तक सुबह में कोहरा छाये रहने की संभावना है. शुक्रवार को सबसे अधिक ठंड रहने की आशंका है.
न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. जबकि उस दिन हवा 13 किलोमीटर की रफ्तार से चलेगी. कुहासा भी रहने की संभावना है. शनिवार को भी कुहासा रहेगा और अधिकतम 19 व न्यूनतम 8 डिग्री सेल्सियस तापमान रहेगा. कुल मिला कर कहा जाय तो ठंड व कुहासा इस सप्ताह लोगों को खूब परेशान करेगा.
कोहरा के कारण लाइट जला कर चल रहे वाहन : सोमवार की सुबह घना कोहरा के कारण यातायात व्यवस्था बुरी तरह से प्रभावित रही. कोहरा के कारण सड़कों पर वाहनों की रफ्तार काफी धीमी रही और सुबह में सड़कों पर आवागमन कम रहा.
सिर्फ यात्री वाहन ही चलता रहा. वह वाहन भी दिन में लाइट जला कर चल रहा था. सुबह में भी अंधेरा जैसा दिन रहा. सुबह 9 बजे के बाद कोहरा में कमी आना शुरू हुआ. जबकि आम लोग कोहरा के कारण सड़कों पर नहीं निकले. ठंड व कुहासा के कारण मार्निंग वॉक पर निकलने वालों की तादाद भी काफी कम रही.
इसके साथ ही ठंड से हर किसी की परेशानी बढ़ गयी है. दैनिक कार्यों को निबटाने में हर घर की महिलाओं को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. मौसम की ठंड व ठंडे पानी की दोहरी मुसीबत को झेलते हुए घरों की महिलाओं को किचेन का काम निबटाना पड़ता है. तब जाकर नाश्ता व भोजन तैयार हो पाता है. इसी ठंड के बीच महिलाओं को अपने बच्चों को तैयार कर स्कूल व कोचिंग भेजने की विवशता होती है.
बच्चों ने कहा डीएम अंकल बंद करा दें स्कूल : ठंड व कुहासे के कारण छोटे-छोटे बच्चों को स्कूल जाने के लिए तैयार होने में परेशानी होने लगी है. कुहासे के कारण सुबह देर से उठने के बाद बच्चे जल्दी-जल्दी विद्यालय के लिए तैयार होते हैं. ठंड और कुहासा बढ़ने का असर बच्चों के खेलकूद पर भी पड़ रहा है और लोग बच्चों के खेलने पर पाबंदी लगाते हुए उन्हें ठंड से बचने की नसीहत दे रहे हैं. अब तो बच्चे भी कहने लगे है कि डीएम अंकल स्कूल बंद करवा दिजीए.
घने कोहरे के बीच गाड़ियों का चलना हुआ मुश्किल
बरियारपुर. सोमवार की सुबह घना कोहरे छाए रहने के कारण दिन के 10 बजे तक एनएच मार्ग पर गाड़ियों का चलना काफी मुश्किल भरा रहा. घने कोहरे की स्थिति यह थी कि 10 से 15 फीट की दूरी पर आमने-सामने की गाड़ी दिखाई नहीं पड़ रही थी एवं गाड़ी चालक को अपने वाहन की रोशनी जलाकर चलना पड़ रहा था. घने कोहरे एवं ठंड में लगातार वृद्धि होने के कारण लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. मजदूरी करने वालों को इस ठंड की वजह से मजदूरी नहीं मिल पा रहा है.
कोई भी मालिक इस मौसम में अपना काम नहीं करवाना चाहते हैं. क्योंकि दिन काफी छोटी होती है एवं ठंड के कारण मजदूर भी धीमा काम करते हैं. मजदूर गरीब दास, करण मांझी, सुबोध, मोहन ने बताया कि इस ठंड के मौसम में उन्हें रोजगार नहीं मिल रहा है. जिसके कारण उसके घरों में चूल्हा भी जलना मुश्किल हो गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें