मुंगेर : इको टूरिज्म से मिलेगा रोजगार : सुशील मोदी
टेटियाबंबर (मुंगेर) : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि सरकार बिहार में इको टूरिज्म को विकसित कर रहा है. ताकि पर्यटकों को आकर्षित करने के साथ ही रोजगार के नये अवसर पैदा हों. इसी का नतीजा है कि कल तक विरान दिखने वाला भीमबांध आज पर्यटन केंद्र के रूप में विकासित हो चुका […]
टेटियाबंबर (मुंगेर) : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि सरकार बिहार में इको टूरिज्म को विकसित कर रहा है. ताकि पर्यटकों को आकर्षित करने के साथ ही रोजगार के नये अवसर पैदा हों.
इसी का नतीजा है कि कल तक विरान दिखने वाला भीमबांध आज पर्यटन केंद्र के रूप में विकासित हो चुका है. उक्त बातें शुक्रवार को वन एवं पर्यावरण परिवर्तन विभाग की ओर से लगाये गये पर्यटन मेले के उद्घाटन के बाद सभा को संबोधित करते हुए कहीं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की पहल पर भीमबांध का विकास हुआ है. उन्होंने भीमबांध, सोनरवा और जमुई जिले के चिन्हित 11 गांव के सभी नागरिकों को जो इस पर्यटक स्थल के आसपास हैं को राज्य सरकार की सभी कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने का निर्देश दिया.