गुरु गोविंद सिंह जयंती पर बालिका उच्चतर स्कूल की छात्राओं ने खेला मैच, विजेता व उपविजेता टीम पुरस्कृत
झाझा : गुरु गोविंद सिंह की जयंती पर गुरुवार को नगर क्षेत्र के बालिका उच्चतर विद्यालय की नवम वर्ग की छात्राओं ने एक सद्भावना क्रिकेट मैच खेली. नवम वर्ग की छात्राओं को दो ग्रुप में बांट दिया. ग्रुप ए व बी. दोनों टीम के बीच हुए टॉस में ग्रुप ए ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी […]
झाझा : गुरु गोविंद सिंह की जयंती पर गुरुवार को नगर क्षेत्र के बालिका उच्चतर विद्यालय की नवम वर्ग की छात्राओं ने एक सद्भावना क्रिकेट मैच खेली. नवम वर्ग की छात्राओं को दो ग्रुप में बांट दिया. ग्रुप ए व बी. दोनों टीम के बीच हुए टॉस में ग्रुप ए ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. जिस पर बल्लेबाजी करने आयी अनु झा ने 20 रन की बेहतरीन पारी खेली.
इसके अलावा अंशिका 17 रन, सजिया 10 रन के साथ मिलकर अपनी टीम का स्कोर और निर्धारित 10 ओवर में छह विकेट पर 60 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी ग्रुप बी की टीम की बल्लेबाज विशाखा ने बेहतरीन 25 रन, संजना 22 रन, सोनाली ने 12 रन बनाते हुए अपनी टीम को आठ विकेट के नुकसान पर 7 विकेट में ही मैच जीत लिया. ग्रुप बी की विशाखा ने बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट हासिल किया.
उनके बेहतरीन पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया. विजेता टीम एवं उपविजेता टीम को विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक डाॅ भक्तिनाथ झा एवं अन्य शिक्षकों के द्वारा पुरस्कार भी दिया गया. निर्णायक की भूमिका में विद्यालय शिक्षक नवीन कुमार सिन्हा, निखिल प्रसाद, खेल शिक्षक मो सकलैन अंसारी थे. मौके पर कारू यादव, संजय कुमार गुप्ता के अलावा कई शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं छात्राएं मौजूद थे.