तारापुर को देश के मानचित्र पर स्थापित करना मकसद : शकुनी

तारापुर : राज्य सरकार के पूर्व मंत्री शकुनी चौधरी के 84 में जन्म दिन के मौके पर शनिवार को तारापुर स्थित शकुनी चौधरी कॉलेज ऑफ एजुकेशन में किसान मजदूर सम्मेलन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में राज्य सरकार के पूर्व मंत्री सम्राट चौधरी, पूर्व विधायक गणेश पासवान, पार्वती देवी सहित मुंगेर जिला परिषद के उपाध्यक्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2020 6:20 AM

तारापुर : राज्य सरकार के पूर्व मंत्री शकुनी चौधरी के 84 में जन्म दिन के मौके पर शनिवार को तारापुर स्थित शकुनी चौधरी कॉलेज ऑफ एजुकेशन में किसान मजदूर सम्मेलन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में राज्य सरकार के पूर्व मंत्री सम्राट चौधरी, पूर्व विधायक गणेश पासवान, पार्वती देवी सहित मुंगेर जिला परिषद के उपाध्यक्ष दुर्गेश सिंह, रोहित चौधरी सहित बड़ी संख्या में राजनीतिक व सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे.

इस मौके पर क्षेत्र के किसानों व मजदूरों को सम्मानित भी किया गया. भाजपा नेता राजकुमार सिंह ने शकुनी चौधरी को स्वर्ण मुकुट पहनाकर सम्मान प्रकट किया. समारोह में वक्ताओं ने शकुनी चौधरी को अब तक का सर्वकालीन श्रेष्ठ क्षेत्रीय नेता बताते हुए कहा कि वे तारापुर का पुनः नेतृत्व संभालें. उनके बगैर तारापुर का विकास और राजनीति ठहर सा गया है.
शकुनी चौधरी ने कहा कि उनका जीवन संघर्ष से भरा रहा. मेरी राजनीति में लड़ाई बिहार के मुख्यमंत्रियों से होती रही. बगैर मेहनत कोई राजनीति में भी आगे नहीं बढ़ सकता.
अपने राजनीतिक जीवन की चर्चा करते हुए कहा कि कोई जनता नहीं कह सकती कि उसे किसी कार्य के लिए मुझे पैसा देना पड़ा. नेता को प्यार देनेवाली जनता से पैसा लेना सबसे बड़ा कलंक है. उन्होंने कहा कि जब तक मैं हूं, तारापुर के सम्मान को झुकने नहीं दूंगा.
तारापुर को देश के सर्वोच्च शिखर पर ले जाना मकसद
पूर्व मंत्री सह भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि राजनीति में आज वही सबसे ऊपर होता है जो रोज अपनी बात से पलट जाये. 30 वर्षों तक अपने परिवार पर विश्वास रखनेवाली तारापुर की जनता को महान बताया. सभी जाति के लोगों का स्नेह पाने की सीख शकुनी चौधरी से मिली. उन्होंने कहा कि अब विधायक बनाना मेरा उद्देश्य नहीं है. बल्कि तारापुर को देश के सर्वोच्च शिखर पर ले जाना मकसद है.
ई. रोहित चौधरी ने कहा कि हम किसान मजदूर के समस्या का समाधान करें. आज किसान-मजदूर बनता जा रहा है. बालू खनन एक बड़ी समस्या बनकर उभरी है. तारापुर विधानसभा के पांचों प्रखंडों में तकलीफ के बावजूद आज भी क्षेत्र के लोग कहते हैं कि शकुनी बाबू हैं न. वर्तमान समय मे तारापुर की राजनीति पटरी से उतर चुकी है. विधायक किसान गरीब का प्रतिनिधित्व नहीं कर रहे.
क्षेत्र सूखाग्रस्त रहने के बाद भी सूखाग्रस्त घोषित नहीं हो सका. अप्रत्यक्ष रूप से विधायक पर कटाक्ष करते कहा कि कृषि कॉलेज खोलने अथवा 14 हजार क्षेत्रीय लोगो को नौकरी देने का झांसा देकर जनता को गुमराह करने का कार्य किया गया है.
सम्मानित किये गये किसान, मजदूर व छात्र: तारापुर. बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री शकुनी चौधरी के 84वें जन्म दिन पर शनिवार को शांतिनगर स्थित बीएड कॉलेज परिसर में तारापुर विधानसभा क्षेत्र के सभी प्रखंड से बीस-बीस किसान एवं पत्रकार तथा 10वीं एवं 12वीं कक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले तीन-तीन छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया.
टेटियाबम्बर के किसान अनिरुद्ध प्रसाद सिंह, प्रकाश सिंह, लाल बहादुर सिंह, सियाराम सिंह तो असरगंज प्रखंड से जापानी सिंह, सीतारा सिंह, शैलेन्द्र सिंह, धनेश्वर पासवान तो तारापुर प्रखंड से रघुनंदन सिंह, उमेश सिंह, मथुरा मंडल, सुरेन्द्र प्रसाद साहा, बुद्धि मांझी, गैवी मांझी, त्रिलोकी शर्मा, अधिकलाल यादव सहित सैकड़ों किसानो को अंग-वस्त्र देकर सम्मानित किया गया.
वहीं खडगपुर के दिव्यांग नंदलाल कुमार तो असरगंज से नीतिकी कुमार, धीरज कुमार, दिव्यांषु कुमार, संग्रामपुर के अविनाश कुमार एवं शिवेश कुमार चौधरी को भी उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया.
शकुनी चौधरी ने तारापुर को दिया शांति सद्भाव
भाजपा प्रदेश कार्यसमिति पूर्व सदस्य राजकुमार सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार को ऊंचाइयों तक ले जाने में शकुनी चौधरी का अहम योगदान रहा है. पूर्व विधायक गणेश पासवान ने कहा कि शकुनी चौधरी ने तारापुर को शांति सद्भाव दिया. विकास गली-गली तक पहुंचाया. हमलोगों ने इन्हें हराकर भूल किया. तारापुर की आवाज दिल्ली पटना तो क्या जिला मुख्यालय तक नही पहुंच रहा है. पूरे सूखाग्रस्त क्षेत्र का एक भी पंचायत सूखाग्रस्त घोषित नहीं हुआ.
मौके पर धर्मेंद्र चौधरी, विनोद सिंह, पैक्स अध्यक्ष सुरेश यादव, सदरुज्ज्मा, नरोत्तम कुमार, जिला परिषद उपाध्यक्ष दुर्गेश सिंह, नरोत्तम कुमार यादव, शशि कुमार सुमन, अंग कवि धनेश्वर जी, भुवनेश्वर मांझी, खगड़िया के हम जिलाध्यक्ष संजय यादव, चंद्रशेखर कापरी, प्रभारी प्राचार्य अजीत ठाकुर, अजीत सिंह, विनोद यादव, डॉ अशोक यादव, शंकर मेहता, बबिता देवी, प्रियदर्शी ठाकुर ने ओजस्वी संबोधन किया. मुंगेर जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष रवींद्र सिंह कल्लु ने समारोह का संचालित किया.

Next Article

Exit mobile version