बेलदौर : थाना क्षेत्र के बेला नो वाद पंचायत के मुरासी गांव में पारिवारिक कलह से तंग आकर एक नवविवाहिता ने कीटनाशक खाकर आत्महत्या कर ली. जानकारी के मुताबिक शनिवार को गांव के सुशील सिंह की 20 वर्षीय नवविवाहित पत्नी घरेलू झगड़े से उबकर कीटनाशक दवाई पी ली. जिसके कारण कुछ देर बाद पीड़िता की हालत बिगड़ने लगी, गंभीरावस्था में पीड़िता घर में अकेली तड़पती रही एवं इलाज के अभाव में दम तोड़ दी.
Advertisement
पारिवारिक कलह से तंग आकर नवविवाहिता ने की आत्महत्या
बेलदौर : थाना क्षेत्र के बेला नो वाद पंचायत के मुरासी गांव में पारिवारिक कलह से तंग आकर एक नवविवाहिता ने कीटनाशक खाकर आत्महत्या कर ली. जानकारी के मुताबिक शनिवार को गांव के सुशील सिंह की 20 वर्षीय नवविवाहित पत्नी घरेलू झगड़े से उबकर कीटनाशक दवाई पी ली. जिसके कारण कुछ देर बाद पीड़िता की […]
घटना के दौरान पीड़िता के ससुर राजबली सिंह तेलिहार में आयोजित सीएम कार्यक्रम में गये हुए थे. जबकि मृतका का पति परदेश रहकर मजदूरी करता है, घर में किसी पुरुष सदस्य के नहीं रहने के कारण गंभीरावस्था में पीड़िता का इलाज नहीं हो पाने के कारण मौत हो गयी.
घटना के संबंध में आसपास के लोगों ने बताया कि पीड़िता का अपनी सास झगड़ा हुआ था. इससे उबकर पीड़िता ने अपनी इहलीला समाप्त करने के लिए कीटनाशक दवाई पी ली.
घटना की सूचना पर जीरो माइल पुलिस पिकेट प्रभारी मुरारी कुमार को उक्त स्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेजते हुए आवश्यक कार्रवाई में जुट गयी. ग्रामीणों ने बताया कि मृतका की शादी करीब 1 वर्ष पूर्व सहरसा जिले के शिलोठ भैलवाड़ा गांव में हिंदू रीति रिवाज के साथ हुई थी. लेकिन सास एवं पुतोहू के बीच घरेलू बात को लेकर तू तू मैं मैं होते रहता था.
भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट
परबत्ता. प्रखंड के कन्हैयाचक गांव में पूर्व से चल रहे भूमि विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट हुई. जिसमें दोनों पक्ष के कई लोग घायल हो गये. घायल उदय कुमार, विभा देवी, राजेश चौधरी, उदय कुमार को परिजनों ने इलाज के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. घायल उदय कुमार ने कन्हैयाचक निवासी रूपेश कुमार सहित पांच लोगों पर मारपीट करने का मामला दर्ज कराया. थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि मारपीट मामले की जांच की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement