जुआरी ने पैसा छीनकर किशोर को कुएं में फेंका

मुंगेर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के आईटीसी दूध फैक्ट्री के समीप रविवार की देर शाम बालक से पैसा छीनने के बाद एक जुआरी ने बालक को कुएं में फेंक दिया. कुएं से आवाज आने पर स्थानीय लोगों की मदद से उसे बाहर निकाला गया और उसके परिजनों को सूचना दी गयी. परिजन उसे इलाज के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2020 8:04 AM

मुंगेर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के आईटीसी दूध फैक्ट्री के समीप रविवार की देर शाम बालक से पैसा छीनने के बाद एक जुआरी ने बालक को कुएं में फेंक दिया. कुएं से आवाज आने पर स्थानीय लोगों की मदद से उसे बाहर निकाला गया और उसके परिजनों को सूचना दी गयी. परिजन उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के बाद वह खतरे से बाहर है.

दरियापुर निवासी गणेश यादव ने बताया कि उसका 14 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार रविवार की दोपहर आटा मिल से आटा लाने के लिए 500 रुपए लेकर घर से निकला, लेकिन देर शाम तक वह वापस घर नहीं लौटा. जिसके बाद परिजनों ने बच्चे की खोजबीन शुरू कर दी. इसी दौरान सूचना मिली कि दूध फैक्ट्री के समीप कुएं से एक बालक को निकाला गया. वहां पहुंचे तो देखा वह उसका पुत्र सूरज ही था. जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया.
स्थानीय लोगों ने बताया कि कुएं से बार-बार चिल्लाने की आवाज आने के बाद वहां के लोग कुएं के पास गये. लोगों ने देखा कि एक बालक कुएं के दिये गये एक रॉड को पकड़ कर चिल्ला रहा है. जिसके बाद उसे बाहर निकाला गया. गणेश ने बताया कि जब उसका बेटा पैसा लेकर आटा लाने जा रहा था तो इसी दौरान मय दरियापुर स्थित मैदान में कुछ युवक खड़ा था.
इसी बीच जुए में पैसा हारा हुआ एक युवक ने उसके हाथ से पैसा छीनकर भागने लगा. बालक पैसा छीन कर भाग रहे युवक का पीछा करने लगा. इसी बीच जब बच्चा आईटीसी दूध फैक्ट्री स्थित कुएं के समीप पहुंचा तो युवक ने बच्चे को कुएं में फेंक दिया. मुफस्सिल थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार सिंह ने बताया कि इस संबंध में न तो कोई लिखित आवेदन आया है और न ही उन्हें कोई जानकारी है.
ध्रुव उद्यान में पाटलि के पौधे लगा मुख्यमंत्री करेंगे जल जीवन हरियाली यात्रा का आगाज
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जल जीवन हरियाला यात्रा आज पूर्णिया में होगी. शहर के ध्रुव उद्यान में पाटलि के पौधे लगाकर मुख्यमंत्री की यह यात्रा पूर्णिया में शुरू होगी. मौर्यकालीन पाटलि पौधे के प्रति सीएम के लगाव को देखते हुए यह पौधा सीएम के हाथों रोपित कराया जायेगा.
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को सुबह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ध्रुव उद्यान पहुंचेंगे. ध्रुव उद्यान में पौधरोपण के साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चंपा के उस पौधे का अवलोकन करेंगे जो उन्होंने ध्रुव उद्यान के उद्घाटन के वक्त रोपित किया था.
पौधरोपण के बाद मुख्यमंत्री परिसर का भ्रमण करेंगे. इस दौरान जल जीवन हरियाली के संदेशों से मुख्यमंत्री रूबरू होंगे. इसके लिए खासकर फूल-पत्तियों की क्यारियों को जल जीवन हरियाली का स्वरूप दिया गया है. लगभग एक घंटे तक मुख्यमंत्री ध्रुव उद्यान में रहेंगे.
इस दौरान वन विभाग के उस प्रस्ताव पर भी चर्चा होने की संभावना है जिसमें ध्रुव उद्यान को बॉटनिकल गार्डेन में परिणत करने की योजना है ताकि यह प्रक्षेत्र सेहत के साथ-साथ शिक्षाप्रद भी हो जाये. सोमवार को डीएफओ भास्कर चंद्र भारती ने कई बार ध्रुव उद्यान का जायजा लिया और तैयारी को अंतिम रूप देने में वनकर्मियों का मार्गदर्शन करते रहे.
महापुरुषों के नाम बनाये गये तोरणद्वार
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के स्वागत में जदयू नेताओं की ओर से शहर में जगह-जगह तोरणद्वार बनाये गये हैं. इनमें से कई तोरणद्वार महापुरुषों के नाम पर हैं जो अपने आप में अनूठा प्रयोग है.
सर्किट हाउस रोड में महात्मा गांधी, अटल बिहारी वाजपेयी, बी पी मंडल समेत महापुरुषों के नाम के द्वार हैं. जबकि कॉन्वेंट रोड, स्टेडियम रोड, बस स्टैंड रोड आदि जगहों पर भी इस प्रकार के द्वार को लेकर शहरवासियों में चर्चा हो रही है.

Next Article

Exit mobile version