पड़ रही कड़ाके की ठंड, कनकनी से काम करना मुश्किल, हाथ-पांव देने लगे जवाब
मुंगेर : इस बार ठंड लगातार जारी है. जिले भर में शीतलहर व्याप्त है़ साथ ही कुहासा लोगों के लिए समस्या उत्पन्न कर रही है. ठंड को देखते हुए सरकारी व गैर सरकारी विद्यालय को बंद कर दिया जा रहा है. वहीं आम जन-जीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है़ घरों में चूल्हा जले […]
मुंगेर : इस बार ठंड लगातार जारी है. जिले भर में शीतलहर व्याप्त है़ साथ ही कुहासा लोगों के लिए समस्या उत्पन्न कर रही है. ठंड को देखते हुए सरकारी व गैर सरकारी विद्यालय को बंद कर दिया जा रहा है. वहीं आम जन-जीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है़
घरों में चूल्हा जले या न जले, किंतु लोग किसी तरह से अलाव की व्यवस्था जरूर करने को बाध्य हैं. क्योंकि अलाव के बिना दूसरा कोई चारा नहीं. सोमवार की सुबह तेज पछुआ हवा ने जहां कनकनी को काफी बढ़ा दिया, वहीं घने कोहरे ने यातायात को बुरी तरह से प्रभावित किया़ साथ ही ठंड लोगों पर कहर बरपा रहा है. जिसके कारण 24 घंटे में सदर अस्पताल में एक महिला सहित दो लोगों की मौत हो गयी.
मुंगेर में दो डिग्री लुढ़का पारा :
पिछले दो-तीन दिनों तक मौसम कुछ साफ रहा. दिन में धूप भी निकली. लेकिन कनकनी में कोई कमी नहीं हुई. लगातार तापमान में उतार-चढ़ाव जारी है. सोमवार को अधिकतम तापमान जहां 14 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं न्यूनतम तापमान लुढ़क कर 7 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया.
जिसके कारण ठंड ने आम जन जीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है. सोमवार की सुबह कुहासा छाया रहा. सुबह 9 बजे लोगों के लिए नींद खुली. दिन भर आसमान में बादल छाया रहा. जबकि 9 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चलती रही. मौसम विभाग के अनुसार इस सप्ताह आंशिक रूप से आसमान में बादल छाया रहेगा. लेकिन बारिश होने की संभावना नहीं है. जबकि ठंड में कोई कमी आने वाली नहीं है.
प्रशासनिक व संस्थागत व्यवस्था नाकाफी: एक ओर जहां ठंड लगातार अपना प्रचंड रूप दिखा रही है़ वहीं दूसरी ओर ठंड से बचाव को लेकर प्रशासनिक व संस्थागत व्यवस्थाएं नाकाफी साबित हो रही है. शहर के बस स्टैंड, टैक्सी स्टैंड, सदर अस्पताल, रेलवे स्टेशन, चौक-चौराहा सहित महादलित टोलों व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाने की व्यवस्था नाकाफी है. अधिकांश जगहों पर अब अलाव बुझ गयी है.
ऐसे में रिक्शा चालक, दैनिक मजदूर व आम राहगीरों को ठंड से बचना काफी मुश्किल हो गया है़ इधर ठंड को लेकर तिलोकचन्द सुखदेवराम की ओर से विभिन्न स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की गयी है. जिससे रिक्शा चालक व दैनिक मजदूर को कुछ राहत दिया जा रहा.
कोहरे के कहर से यातायात प्रभावित: सुबह से ही कोहरे का कहर जारी रहा. तेज पछुआ हवा चलने के साथ ही चारों ओर घना कोहरा छा गया़ घने कोहरे के कारण सड़कों पर वाहनों के आवाजाही में खासे परेशानियों का सामना करना पड़ा़
सड़क पर जो भी वाहन गुजर रहा था, उसका रफ्तार काफी धीमा था और सभी की लाइटें जली हुई थी़ सुबह 8 बजे के बाद कोहरा तो जरूर हटा. लेकिन दिन में भी शाम वाली स्थिति बनी रही. वहीं शाम होने पर फिर से कोहरे की प्रबलता बढ़ने लगी़ जिसके कारण ठंड में काफी इजाफा हो गया.
सदर अस्पताल में ठंड से गयी दो जानें : मुंगेर. ठंड वृद्ध बीमार लोगों पर कहर बरपा रही है. जबकि ठंड के कारण बीमार लोगों की संख्या काफी बढ़ गयी है. सदर अस्पताल में भी इलाज कराने वालों की संख्या में वृद्धि हो गयी.
रविवार को ठंड लगने के कारण मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नौवागढ़ी निवासी 70 वर्षीय बजरंगी राम को सदर अस्पताल में भर्ती कराया. उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे आईसीयू में भर्ती कराया गया. जहां रविवार की रात उसकी मौत हो गयी. जबकि सोमवार की सुबह आईसीयू में ही नंदलालपुर निवासी 62 वर्षीय प्रेमलता देवी की मौत हो गयी.
अगले पांच दिनों का तापमान
तिथि न्यूनतम अधिकतम
14 जनवरी 8 डिग्री से. 19 डिग्री से.
15 जनवरी 10 डिग्री से. 20 डिग्री से.
16 जनवरी 13 डिग्री से. 22 डिग्री से.
17 जनवरी 14 डिग्री से. 23 डिग्री से.