एएनएम से 50,600 रुपये व दो मोबाइल छीने
तारापुर : तारापुर में बाइक सवार दो झपटमार अनुमंडल अस्पताल तारापुर की एएनएम से देर शाम 50 हजार 6 सौ रुपये व बैग में रखे दो मोबाइल छीन कर फरार हो गया. जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम उल्टा नाथ महादेव मंदिर के समीप झपटमारों ने घटना को अंजाम दिया.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In […]
तारापुर : तारापुर में बाइक सवार दो झपटमार अनुमंडल अस्पताल तारापुर की एएनएम से देर शाम 50 हजार 6 सौ रुपये व बैग में रखे दो मोबाइल छीन कर फरार हो गया. जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम उल्टा नाथ महादेव मंदिर के समीप झपटमारों ने घटना को अंजाम दिया.
इधर एएनएम मंजू कुमारी ने तारापुर पुलिस को दिये आवेदन में बताया है कि बुधवार के दिन दोपहर बाद स्टेट बैंक असरगंज से 50 हजार 6 सौ रुपया की निकासी कर टेंपू से वापस अपने किराये के मकान उल्टा नाथ महादेव संत पथिक आ रही थी. इसी दौरान टेंपो से उतरते ही बाइक पर सवार दो नकाबपोश झपटमार रुपये को झपट्टा मारकर सुल्तानगंज की ओर भाग निकला.
एएनएम ने रुपया छीनने के बाद शोर भी मचाया, लेकिन लोगों के जुटने से पहले ही बाइक सवार बदमाश भागने में सफल रहा. इधर थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने बताया कि छिनतई की शिकार हुई एएनएम की निशानदेही पर पुलिस सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है. जल्द ही झपटमार गिरोह का पर्दाफाश किया जायेगा.
अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिरी ऑटो, पांच घायल
तारापुर. तारापुर से असरगंज की ओर जा रहा एक टेंपो गुरुवार की शाम अनियंत्रित होकर रणगांव के समीप गड्ढे में जा गिरा. इससे ऑटो में सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को अनुमंडल अस्पताल तारापुर लाया गया.
घायलों में मुन्नी देवी, रवीना देवी नारायणपुर, बजरंगी साह खुदिया, अन्नू कुमारी एवं नूतन कुमारी खड़गपुर शामिल है. सभी घायलों का इलाज कराया गया. वहीं मुन्नी देवी की चिंताजनक स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर किया गया. ऑटो चालक मौके पर से फरार हो गया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
लावारिस बाइक को पुलिस ने किया बरामद : बरियारपुर. बरियारपुर थाना क्षेत्र के चिरैयांबाद गांव में एक लावारिस बाइक मिली, जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया. थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन ने बताया कि रतनपुर पंचायत के चिरैयाबाद गांव से ग्रामीणों की सूचना पर एक लावारिस सीबीजेड बाइक नंबर बीआर06एस-9430 को बरामद कर बरियारपुर थाना लाया गया. इस नंबर की बाइक चोरी अथवा गुम हो जाने की बरियारपुर थाने में किसी ने कोई मामले दर्ज नहीं कराया है. पुलिस बाइक मालिक का पता लगा रही है.