21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वृद्ध की मौत पर परिजनों ने किया हंगामा, पुलिस ने कराया शांत

मुंगेर : शहर के नीलम चौक पानी टंकी रोड स्थित निजी अस्पताल सेवायान में मंगलवार को इलाज के दौरान एक 75 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गयी. जिसके बाद मृतक के परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया. सूचना पर कोतवाली पुलिस पहुंची और मामले को शांत कराया. जबकि […]

मुंगेर : शहर के नीलम चौक पानी टंकी रोड स्थित निजी अस्पताल सेवायान में मंगलवार को इलाज के दौरान एक 75 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गयी. जिसके बाद मृतक के परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया. सूचना पर कोतवाली पुलिस पहुंची और मामले को शांत कराया.

जबकि निजी अस्पताल प्रबंधन ने मानवीयता दिखाते हुए फीस के रूप में लिया गया रुपया मृतक के परिजनों को वापस कर दिया. बताया जाता है कि कासिम बाजार थाना क्षेत्र के बड़ी मिर्जापुर निवासी 75 वर्षीय वृद्ध ब्रह्मदेव मंडल को सोमवार की शाम सीने में दर्द की शिकायत हुई. जिसे इलाज के लिए जमालपुर के चिकित्सक डॉ विभाकर के क्लिनिक में ले जाया गया था.
वृद्ध होने के कारण ठंड में उसे हार्ट अटैक हुआ था. जिसके कारण चिकित्सक ने उसे सेवायान में भर्ती कराने की सलाह दी. परिजन सोमवार को ही उसे लेकर सेवायान अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसका इलाज आरंभ किया गया. मृतक के पुत्र विकास कुमार और रितेश कुमार ने बताया कि उनके पिता को इलाज के लिए आईसीयू में रखा गया. जबकि पूरी रात उनलोगों को पिता से मिलने नहीं दिया गया.
जिसके बाद सुबह डॉक्टरों द्वारा इलाज की बात कह कर दवाई और अन्य जांच करवायी गयी. दोपहर 12 बजे उसकी बहन बाहर से अपने पिता से मिलने आयी तो बताया गया कि उनके पिता की स्थिति काफी गंभीर है. जिसके कुछ देर बाद ही डॉक्टरों ने उसके पिता के मृत्यु की जानकारी दी. जिससे सुनकर मृतक के परिजन आक्रोशित हो गये और हंगामा करने लगे. सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस द्वारा मामले को शांत कराया गया.
कहते हैं प्रबंधक
सेवायान के चिकित्सक सह प्रबंधक डॉ बीबी बोस ने बताया कि परिजनों द्वारा उनके पिता से नहीं मिलने वाली बात झूठी है. रात में भी उनके परिजन अपने पिता से मिले हैं. जबकि सुबह भी उनकी मुलाकात पिता से करायी गयी. लेकिन आईसीयू में अधिक देर तक किसी को रुकने नहीं दिया जाता है. इससे अन्य मरीजों को परेशानी होती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें