बिहार के माओवाद प्रभावित मुंगेर जिले में हथियारों एवं गोला बारुद का जखीरा बरामद
मुंगेर: बिहार के माओवाद प्रभावित मुंगेर जिले में पुलिस छापेमारी के दौरान हथियारों एवं गोला बारुद का जखीरा बरामद हुआ है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. उपमहानिरीक्षक मनु महाराज ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर बिहार पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) और जिला स्तरीय अधिकारियों की एक संयुक्त टीम […]
मुंगेर: बिहार के माओवाद प्रभावित मुंगेर जिले में पुलिस छापेमारी के दौरान हथियारों एवं गोला बारुद का जखीरा बरामद हुआ है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. उपमहानिरीक्षक मनु महाराज ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर बिहार पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) और जिला स्तरीय अधिकारियों की एक संयुक्त टीम ने शनिवार की रात को सतघरवा गांव में उदय यादव नामक व्यक्ति के घर पर छापा मारा और वहां से दो राइफल, तीन पिस्तौल, 56 कारतूस के साथ कपड़े, बेल्ट, कंबल और दवाइयां जब्त कीं.
मनुमहाराज ने बताया, हालांकि इस संबंध में किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है क्योंकि छापेमारी के दौरान हो सकता है बदमाश वहां से भाग गये हों.