बरमसिया से नक्सली गिरफ्तार मिनीगन फैक्टरी का खुलासा

मुंगेर/धरहरा : मुंगेर पुलिस ने धरहरा थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित बरमसिया जंगल में सोमवार की रात विशेष छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान दो नक्सलियों सहित तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया, जबकि वहां से कई मिनीगन फैक्टरी का भी उद‍्भेदन किया गया. मौके से भारी मात्रा में हथियार व उपकरण के साथ तीन कारीगर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2020 3:49 AM

मुंगेर/धरहरा : मुंगेर पुलिस ने धरहरा थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित बरमसिया जंगल में सोमवार की रात विशेष छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान दो नक्सलियों सहित तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया, जबकि वहां से कई मिनीगन फैक्टरी का भी उद‍्भेदन किया गया. मौके से भारी मात्रा में हथियार व उपकरण के साथ तीन कारीगर व कारोबारी को गिरफ्तार किया गया.

बताया जाता है कि एसपी लिपि सिंह को गुप्त सूचना मिली कि बरमसिया जंगल में मिनीगन फैक्टरी का संचालन हो रहा है, जहां बनने वाले हथियारों की नक्सलियों को आपूर्ति की जाती है. इसी सूचना पर एसपी ने टीम गठित की. इसमें कई थानों की पुलिस के साथ स्पेशल इंटेलिजेंस एंड ऑपरेशन यूनिट को शामिल किया गया.
इसके द्वारा पूरी रणनीति के तहत मध्य रात्रि में छापेमारी की गयी. छापेमारी में मिनीगन फैक्टरी का उद‍्भेदन किया गया. जहां से भारी मात्रा में निर्मित एवं अर्धनिर्मित हथियार बरामद किया गया. जबकि भारी मात्रा में उपकरण भी बरामद हुआ है. मौके पर अवैध शराब भी बरामद की गयी.
पुलिस ने खदेड़ कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया. सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार लोगों में बरमसिया निवासी अनिल कोड़ा शामिल है, जिस पर हत्या का मामला दर्ज है. जबकि बरमसिया का तूफानी कोड़ा, ईटवा पंचायत के पचरूखी निवासी कमल ठाकुर को भी गिरफ्तार किया गया है, जिससे गहन पूछताछ की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version