आर्थिक तंगी से परेशान पान दुकानदार ने की आत्महत्या
मुंगेर : कासिम बाजार थाना क्षेत्र के बेलन बाजार कृष्णा रोड में एक किराये के मकान में रहने वाले पान दुकानदार ने मंगलवार की सुबह घर के छत की रैलिंग पर ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जिसके बाद छत से उसके शव को लटकता देख गली में रहने वाले अन्य लोगों द्वारा इसकी सूचना […]
मुंगेर : कासिम बाजार थाना क्षेत्र के बेलन बाजार कृष्णा रोड में एक किराये के मकान में रहने वाले पान दुकानदार ने मंगलवार की सुबह घर के छत की रैलिंग पर ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
जिसके बाद छत से उसके शव को लटकता देख गली में रहने वाले अन्य लोगों द्वारा इसकी सूचना उसके परिजनों और पुलिस को दी गयी. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया. इस घटना के से जहां मृतक के परिजनों में हाहाकार मच गया. वहीं आसपास के लोग घटना से हतप्रभ हैं.
बताया जाता है कि खगड़िया जिले के पसराहा गांव निवासी रूपेश कुमार गुप्ता अपनी पत्नी सरिता देवी और एक पुत्र तथा एक पुत्री के साथ कई वर्षों से बेलन बाजार के कृष्णा रोड में किराये के मकान में रहता था.
जबकि वह भगत सिंह चौक पर पान का दुकान चलाकर अपने परिवार का भरन पोषण करता था. मृतक की पत्नी सरिता देवी ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से रूपेश कुमार गुप्ता आर्थिक तंगी के कारण परेशान था. जबकि बच्चों की पढ़ाई के साथ घर के अन्य खर्च भी बढ़ता जा रहा था और आमदनी का एक मात्र जरिया पान दुकान था. जिसकी आमदनी से घर का खर्च पूरा नहीं हो रहा था.
वहीं आज सुबह 5 बजे रूपेश शौच जाने की बात कह कर कमरे से निकला. जिसके कुछ देर बाद ही आसपास के रहने वाले लोगों ने आकर रूपेश का शव छत के रेलिंग के सहारे गली में लटके होने की सूचना दी गयी. जब उसने छत पर जाकर देखा तो रूपेश कुमार ने छत के रेलिंग के सहारे उसकी साड़ी से फांसी लगा ली थी. जिसके बाद सूचना पर पहुंची कासिम बाजार पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पातल भेज दिया.
अब बच्चों की पढ़ाई का संकट : मृतक की पत्नी सरिता देवी, 15 वर्षीय पुत्र मोहित कुमार और 13 वर्षीय पुत्री साक्षी कुमारी का रो-रो कर बुरा हाल था. घटना से आसपास के लोग हतप्रभ हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक रूपेश कुमार बहुत ही हंसमुख स्वभाव का था. सभी लोगों से उसका रिश्ता बहुत की विनम्र था. लेकिन उसके द्वारा इस प्रकार आत्महत्या करने से सभी लोग आश्चर्यचकित हैं.