बरमसिया पहाड़ पर तीन मिनी गन फैक्टरी का खुलासा, शराब भट्ठी तोड़ी

मुंगेर : धरहरा थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित काली स्थान बरमसिया भुरहा पहाड़ पर पुलिस ने छापेमारी कर तीन मिनीगन फैक्टरी का उद‍्भेदन किया है.जबकि आधे दर्जन शराब की भट्ठियों को ध्वस्त किया गया. इस मामले में हथियार के चार कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया. जिसमें एक हत्याकांड का फरार अभियुक्त भी शामिल है. गिरफ्तार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2020 6:59 AM
मुंगेर : धरहरा थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित काली स्थान बरमसिया भुरहा पहाड़ पर पुलिस ने छापेमारी कर तीन मिनीगन फैक्टरी का उद‍्भेदन किया है.जबकि आधे दर्जन शराब की भट्ठियों को ध्वस्त किया गया. इस मामले में हथियार के चार कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया. जिसमें एक हत्याकांड का फरार अभियुक्त भी शामिल है. गिरफ्तार अभियुक्तों में एक है ओमप्रकाश चौधरी जो मिनीगन फैक्टरी संचालन मामले में सजायाफ्ता है और वर्तमान में वह जमानत पर बाहर है.
पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह ने पत्रकारों को बताया कि गुप्त सूचना मिली कि काली स्थान बरमसिया भुरहा पहाड़ के समीप बड़े पैमाने पर अवैध मिनी गन फैक्ट्री संचालित किया जा रहा है. इसी सूचना पर पुलिस ने छापेमारी कर तीन मिनीगन फैक्टरी का उद‍्भेदन किया. जहां अवैध हथियार निर्माण करते हुए चार लोगों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया.
पुलिस ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सुतरखाना निवासी ओमप्रकाश चौधरी, धरहरा थाना क्षेत्र के बरमसिया निवासी अनिल कोड़ा, पचरूखी निवासी कमल ठाकुर एवं काली स्थान निवासी तूफानी कोड़ा को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि ये लोग हथियार का निर्माण कर नक्सलियों को आपूर्ति करता था.
छापेमारी में इन सामान की हुई बरामदगी
एसपी ने बताया कि अभियान के दौरान 1 ड्रिल मशीन, 3 बेस मशीन, 4 बैरल, 7.65 एमएम की चार मैगजीन, पांच पिस्टल बट हैंडल, 5 एजेक्टर, 20 पिस्टल स्ट्राइकर, 10 लोहे का स्प्रिंग तथा पिस्टल बनाने का अन्य उपकरण बरामद किया गया. जबकि 50 लीटर अवैध देशी शराब बरामद किया गया.
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों में कई पहले भी हत्या, हत्या के प्रयास एवं आर्म्स एक्ट में जेल जा चुका है. गिरफ्तार ओमप्रकाश चौधरी मिनीगन फैक्ट्री संचालित करने के कांड में सजायाफ्ता भी है. ओमप्रकाश 2016 के बरियारपुर कांड संख्या 100/16 में आर्म्स एक्ट में एक महीना पहले ही जेल से बाहर आया है.
उस पर 15 साल पुराना एक मामला मुफस्सिल थाने में है. जिसमें हत्या का भी आरोप है. जिसका न्यायालय में ट्रायल चल रहा है. ओमप्रकाश पहाड़ पर जंगलों के बीच मिनीगन फैक्टरी चलाता था तथा स्थानीय अपराधियों के अलावा नक्सलियों को भी हथियार मुहैया कराता था.
अनिल कोड़ा वर्ष 2015 में खड़गपुर थाना क्षेत्र में हुए हत्या के मामले में आरोपी है. जो फरार चल रहा था. जबकि तूफानी कोड़ा पर धरहरा थाना में एक्साइज का एक मामला दर्ज है. कमल ठाकुर पर ईस्ट कॉलोनी थाना में शराब बरामदगी का एक मामला दर्ज है.
छापेमारी में ये पुलिस अधिकारी थे शामिल : छापेमारी दल में एएसपी हरिशंकर कुमार, जमालपुर सर्किल इंस्पेक्टर पंकज कुमार सिंह, एसआईओयू प्रभारी विनय सिंह, जिला आसूचना इकाई के प्रभारी सुनील कुमार, कासिम बाजार थनाध्यक्ष शैलेश कुमार, जमालपुर थानाध्यक्ष रंजन कुमार, धरहरा थानाध्यक्ष सर्वजीत कुमार सहित अन्य जवान शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version