सदर अस्पताल के सुरक्षा गार्ड के समर्थन में उतरे पीएचसी के गार्ड

मुंगेर : सदर अस्पताल की सुरक्षा में लगे आउटसोर्सिंग एजेंसी द्वारा नियुक्त 36 निजी सुरक्षा गार्ड मंगलवार को पांचवें दिन भी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहे. इनका समर्थन अब जिले के सभी पीएचसी में कार्यरत सुरक्षा गार्ड भी कर रहे हैं. इसके लिए बुधवार से सभी पीएचसी में कार्यरत 104 निजी सुरक्षा गार्ड अनिश्चितकालीन हड़ताल पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2020 7:41 AM

मुंगेर : सदर अस्पताल की सुरक्षा में लगे आउटसोर्सिंग एजेंसी द्वारा नियुक्त 36 निजी सुरक्षा गार्ड मंगलवार को पांचवें दिन भी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहे. इनका समर्थन अब जिले के सभी पीएचसी में कार्यरत सुरक्षा गार्ड भी कर रहे हैं. इसके लिए बुधवार से सभी पीएचसी में कार्यरत 104 निजी सुरक्षा गार्ड अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे.

विदित हो कि 12 सूत्री मांगों को लेकर सदर अस्पताल में कार्यरत 36 निजी सुरक्षा कर्मी 14 फरवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. यूनियन के अध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि आउटसोर्सिंग एजेंसी इलाइड फॉल्कॉन के कुल 140 निजी सुरक्षा कर्मी सदर अस्पताल के साथ विभिन्न पीएचसी में अपनी सेवा दे रहे हैं. इसमें स्वास्थ्य विभाग द्वारा संबंधित एजेंसी को प्रति सुरक्षा गार्ड 12,800 रुपये का भुगतान किया जा रहा है.
लेकिन एजेंसी द्वारा प्रत्येक सुरक्षा गार्ड को मात्र 6 हजार रुपये का भुगतान किया जाता है. वहीं सुरक्षा कर्मियों को इसका भुगतान उनके खाते में न कर एजेंसी द्वारा कैश के रूप में दिया जाता है. इसके लिए सभी निजी सुरक्षा कर्मियों द्वारा कम से कम 75,00 रुपये का मानदेय खाते में दिए जाने की मांग की गयी.
इसके साथ पीएफ की राशि का ब्यौरा उपलब्ध कराने, ठंड में वर्दी उपलब्ध कराना, साप्ताहिक अवकाश सहित अन्य 12 सूत्री मांगों को लेकर कई बार एजेंसी संचालक बीडी सिंह से गुहार लगायी गयी, साथ ही दो बार धरना भी दिया. जब इन मांगों को लेकर सुरक्षाकर्मियों द्वारा सिविल सर्जन तथा श्रम अधीक्षक को आवेदन दिया गया.
लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने पर सदर अस्पताल के 36 सुरक्षा कर्मी 14 फरवरी से लगातार अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. इनका समर्थन अब जिले के सभी पीएचसी में कार्यरत 104 निजी सुरक्षा कर्मियों द्वारा भी किया गया है. इसके तहत बुधवार से पीएससी में कार्यरत निजी सुरक्षा कर्मी भी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे.

Next Article

Exit mobile version