15 कारतूस व कट्टा के साथ अपराधी गिरफ्तार

बरियारपुर : बरियारपुर थाना क्षेत्र के नदिया टोला निवासी नीतीश कुमार को पुलिस ने मंगलवार को 15 कारतूस व 12 इंच के कट्टे के साथ गिरफ्तार किया. उसके पास से चोरी का एक मोबाइल भी बरामद किया गया है. गिरफ्तार अपराधी को न्यायिक हिरासत में मुंगेर भेज दिया गया. बरियारपुर थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2020 7:45 AM

बरियारपुर : बरियारपुर थाना क्षेत्र के नदिया टोला निवासी नीतीश कुमार को पुलिस ने मंगलवार को 15 कारतूस व 12 इंच के कट्टे के साथ गिरफ्तार किया. उसके पास से चोरी का एक मोबाइल भी बरामद किया गया है. गिरफ्तार अपराधी को न्यायिक हिरासत में मुंगेर भेज दिया गया. बरियारपुर थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन ने बताया कि 27 जनवरी को नौवागढ़ी अांबेडकर चौक निवासी गुरुदेव दास के घर में चोरी हुई थी.

चोरों ने उसके दामाद संजय दास का मोबाइल व एटीएम कार्ड चोरी कर लिया था. मामले में नया रामनगर थाना में कांड संख्या 19/ 20 दर्ज किया गया था. अपराधी ने उस एटीएम व चोरी के मोबाइल से 30 हजार रुपये की निकासी भी कर ली. साथ ही एटीएम कार्ड से ऑनलाइन शॉपिंग भी की गयी थी. पर तब तक एटीएम लॉक करवा दिया गया था. इसके कारण ऑनलाइन शॉपिंग सफल नहीं हो पायी.
उन्होंने बताया कि उस एटीएम कार्ड में उसी मोबाइल का नंबर था जिस कारण ओटीपी आते ही अपराधी ने आराम से पैसे की निकासी कर ली. जब अपराधी ने उस मोबाइल में अपने सिम का उपयोग किया तो उसी आधार पर उसे ट्रैक करते हुए पुलिस अपराधी तक पहुंची, जिसके पास से 15 गोली, एक कट्टा व चोरी का मोबाइल बरामद किया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में सकहरा टोला निवासी राकेश कुमार की भी संलिप्ता है. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

Next Article

Exit mobile version