संग्रामपुर थानाध्यक्ष लाइन हाजिर इंस्पेक्टर संतोष बने कोतवाली थानाध्यक्ष
मुंगेर : विधि व्यवस्था संधारण, अपराध नियंत्रण तथा प्रशासनिक दृष्टिकोण से पुलिस अधीक्षक ने बुधवार को पुलिस महकमा में बड़ा फेर बदल किया है. जिले के छह थाना व ओपी के अध्यक्ष बदल दिये गये है. संग्रामपुर थानाध्यक्ष शोएब आलम को जहां लाइन हाजिर कर दिया है. वहीं पुलिस ऑफिस में तैनात इंस्पेक्टर संतोष कुमार […]
मुंगेर : विधि व्यवस्था संधारण, अपराध नियंत्रण तथा प्रशासनिक दृष्टिकोण से पुलिस अधीक्षक ने बुधवार को पुलिस महकमा में बड़ा फेर बदल किया है. जिले के छह थाना व ओपी के अध्यक्ष बदल दिये गये है. संग्रामपुर थानाध्यक्ष शोएब आलम को जहां लाइन हाजिर कर दिया है. वहीं पुलिस ऑफिस में तैनात इंस्पेक्टर संतोष कुमार सिंह को कोतवाली का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है.
एसपी लिपि सिंह ने कोतवाली थानाध्यक्ष रोहित कुमार सिंह को धरहरा का नया थानाध्यक्ष बनाया है.
जबकि एसपी ऑफिस के सामान्य शाखा के प्रभारी पुलिस निरीक्षक संतोष कुमार सिंह को कोतवाली थानाध्यक्ष बनाया है. धरहरा थानाध्यक्ष सर्वजीत कुमार को संग्रामपुर का थानाध्यक्ष बनाते हुए वहां के थानेदार शोएब आलम को लाइन हाजिर कर दिया. पूरबसराय ओपी प्रभारी मजहर मकबूल को लड़ैयाटांड़ थाना का थानाध्यक्ष बनाया तथा लड़ैयाटांड़ थानाध्यक्ष कमल किस्कू को हरपुर थानाध्यक्ष बनाया गया.
हरपुर थानाध्यक्ष राजेश कुमार को कासिम बाजार थाना का अपर थानाध्यक्ष एवं पूरबसराय ओपी के अपर ओपी प्रभारी सुनील कुमार सिंह को पूरबसराय ओपी का नया प्रभारी बनाया है. एसपी ने सभी थानाध्यक्ष को निर्देश दिया कि वे अपने पदस्थापित स्थान पर योगदान देकर सुचित करें. उन्होंने कहा कि अपराध नियंत्रण एवं विधि व्यवस्था को लेकर यह रूटीन प्रक्रिया के तहत तबादला किया गया है.