स्पेशल एस ड्राइव में 23 आरोपित गिरफ्तार

मुंगेर : बुधवार की रात मुंगेर पुलिस ने चार थाना क्षेत्रों में चलाये गये स्पेशल एस ड्राइव के दौरान 26 फरार वारंटियों को गिरफ्तार किया. इसमें से 23 को न्यायिक हिरासत में गुरुवार को जेल भेज दिया गया. पुलिस ने इस दौरान 261 वारंटों का निष्पादन किया. पुलिस ने कई शातिर फरार अपराधियों के घरों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2020 6:16 AM

मुंगेर : बुधवार की रात मुंगेर पुलिस ने चार थाना क्षेत्रों में चलाये गये स्पेशल एस ड्राइव के दौरान 26 फरार वारंटियों को गिरफ्तार किया. इसमें से 23 को न्यायिक हिरासत में गुरुवार को जेल भेज दिया गया. पुलिस ने इस दौरान 261 वारंटों का निष्पादन किया. पुलिस ने कई शातिर फरार अपराधियों के घरों पर भी छापेमारी की, लेकिन वह घर में नहीं मिला.

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह के निर्देश पर कासिम बाजार, मुफस्सिल, कोतवाली और धरहरा थाना क्षेत्रों में विशेष छापामारी अभियान चलाया गया था. यह छापेमारी लंबित वारंटों की समीक्षा के दौरान उक्त थाना क्षेत्रों में अधिक वारंट लंबित पाये जाने पर चलाया गया. छापेमारी के दौरान 104 जमानती, 129 गैर जमानती वारंटों तथा 28 कुर्की वारंटों का निष्पादन किया गया.
कासिम बाजार थाना द्वारा सर्वाधिक 69 जमानती, 58 गैर जमानती और 13 कुर्की वारंटों का निष्पादन किया गया. मुफस्सिल थाना द्वारा 24 जमानती, 47 गैर जमानती वारंटों, 15 कुर्की वारंटों का निष्पादन किया गया. जबकिं 9 फरार अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा. धरहरा थाना द्वारा 10 जमानती, 18 गैरजमानती वारंटों का निष्पादन किया गया तथा 7 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया.
कोतवाली थाना द्वारा 10 जमानती, 6 गैर जमानती वारंटों का निष्पादन किया गया. यह अभियान सदर एएसपी हरिशंकर कुमार के नेतृत्व में चलाया गया था. अभियान में कासिम बाजार, मुफस्सिल, धरहरा, कोतवाली, जमालपुर, पूरबसराय, वासुदेवपुर, साफ़ियासराय के थानाध्यक्ष शामिल थे.
होंठ काटने वाला आरोपित गिरफ्तार : कासिम बाजार थाना पुलिस ने एस ड्राइव के दौरान होंठ काटने के मामले में आरोपित को गिरफ्तार किया. बताया जाता है कि कासिम बाजार थानाध्यक्ष शैलेश कुमार को गुप्त सूचना मिली की थाना कांड संख्या 11/2020 का आरोपित विजय साह अपने घर में है.
छापेमारी कर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. बताया जाता है कि फौजदारी बाजार में रामचंद्र साह और विजय साह का किराना दुकान आस-पास में ही था. किसी बात को लेकर दोनों के बीच 4 जनवरी 2020 को विजय साह एवं रामचंद्र साह के बीच विवाद हुआ. विजय ने ब्लेड से हमला कर रामचंद्र का होंठ काट दिया था. इस मामले में रामचंद्र के बयान पर कासिम बाजार थाना में मामला दर्ज हुआ था.
शातिरों के घर भी की गयी छापेमारी : एस ड्राइव के दौरान पुलिस ने वासुदेवपुर ओपी क्षेत्र के कई शातिर अपराधियों के घर पर भी छापेमारी की. लेकिन कोई घर पर नहीं मिला. बताया जाता है कि कुख्यात अपराधी रंजीत डॉन, उत्तम मिश्रा एवं अनिल यादव के शामपुर स्थित घरों पर छापेमारी की गयी. इन लोगों पर कई मामले दर्ज हैं और आरोपित फरार चल रहा है. हाल के दिनों में टारजन नामक अपराधी को बर्चस्व में गोली मार कर घायल किया गया था. इस मामले में भी पुलिस इन अपराधियों को खोज रही है.

Next Article

Exit mobile version