प्रतिनिधि, धरहरा. प्रखंड के गोविंदपुर गांव निवासी जनता कुमार के 14 वर्षीय पुत्र सिद्धांत कुमार की मौत रविवार की शाम पोखर में डूबने से हो गयी. ग्रामीणों के सहयोग से शव को बाहर निकाला गया. इसके बाद पुलिस ने शव का सोमवार को पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों सौंप दिया. बताया जाता है कि गोविंदपुर गांव निवासी शिक्षा सेवक जनता कुमार का बड़ा बेटा सिद्धांत कुमार गांव के ही मछली पालन के लिए बने पोखर में रविवार की शाम नहाने चला गया. इसी दौरान वह गहरे पानी चला गया और डूब गया. आसपास के लोगों ने उसे डूबते देखा उसे बचाने के लिए दौड़ कर पोखर पर पहुंचा, लेकिन तब तक सिद्धांत ने जलसमाधि ले लिया था. काफी मशक्कत के बाद शव को पोखर से ढूढ़ कर बाहर निकाला गया. सिद्धांत की मौत के बाद घर में कोहराम मच गया और परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया. सोमवार को धरहरा थाना पुलिस ने शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. जहां पोस्टमार्टम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है