रोजगार-सह-मार्गदर्शन मेला में 140 युवाओं का चयन
आरएसके उच्च विद्यालय परिसर में आयोजन
हवेली खड़गपुर.
जीविका की ओर से प्रखंड स्थित आरएसके उच्च विद्यालय परिसर में बुधवार को रोजगार सह मार्गदर्शन मेला आयोजित किया गया. ग्रामीण क्षेत्र के बेरोजगार युवक-युवतियों को संगठित क्षेत्र की प्रतिष्ठित संस्थाओं में उनकी योग्यता एवं कौशल क्षमता के आधार पर रोजगार उपलब्ध कराने के लिए यह आयोजन हुआ. इसका उद्घाटन एसडीओ राजीव रोशन, डीपीएम गुरुदेव, बीडीओ प्रियंका कुमारी, जीविका की बीपीएम अंजू कुमारी, सीडीपीओ पुष्पा कुमारी, बीसीओ देवेन्दु आलोक ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया.जीविका के माध्यम से मुंगेर के युवा-युवती रोजगार पाने में सबसे आगे
डीपीएम ने कहा कि ग्रामीण युवाओं को रोजगार व प्रशिक्षण के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाने के लिए रोजगार मेला का आयोजन किया गया है, जो ग्रामीण क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं के लिए गौरव की बात है. उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार, कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम यथा आरसेटी एवं डीडीयू-जीकेवाइ के माध्यम से लाभान्वित कर जीविका भारत को आर्थिक महाशक्ति बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है. आज जीविका के माध्यम से मुंगेर के युवा-युवती रोजगार पाने में सबसे आगे हैं.एसडीओ ने युवाओं से की हुनरमंद बनने की अपील
वहीं एसडीओ ने रोजगार मेला को एक अच्छा अवसर बताते हुए युवाओं को हुनरमंद बनने की अपील की. कहा कि वे अपने हुनर का इस्तेमाल अपने कॅरियर को बनाने में करें. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में गरीब परिवारों के युवा पढ़ाई-लिखाई करने के बावजूद सही मार्गदर्शन एवं रोजगार के अभाव में बेरोजगार रह जाते हैं. इसके कारण वैसे युवाओं को इधर-उधर भटकना पड़ता है.मेले में कुल 12 कंपनियों ने लगाया अपना स्टॉल
रोजगार प्रबंधक रूपेश किशोर ने बताया कि मेले में कुल 12 कंपनियों ने अपना स्टॉल लगाया. इसमें 697 युवाओं ने अपना पंजीकरण कराया. इनमें से 140 युवाओं को रोजगार के लिए चयन किया गया. प्रशिक्षण के लिए 58 युवाओं ने अपना नामांकन कराया. मौके पर अनुराग कुमार, रामकृष्ण अवतार, प्रशांत कुमार, रामदेव कुमार सुमन, प्रभाकर कुमार, मनोज कुमार, साक्षी कुमारी, दिनकर कुमार, विशाल कुमार, अर्चना कुमारी, निशा कुमारी, बबीता कुमारी, संजना कुमारी, श्याम सुंदर, पंकज कुमार,महेश कुमार सहित अन्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है