गंगा पार दियारा से 145 लीटर देसी शराब बरामद
मुफस्सिल थाना पुलिस ने की कार्रवाई
मुंगेर. मुफस्सिल थाना पुलिस ने गंगा पार सीताचरण दियारा क्षेत्र में अवैध शराब के खिलाफ गुरुवार को विशेष अभियान चलाया. थानाध्यक्ष चंदन कुमार के नेतृत्व में घंटों छापेमारी चली. पुलिस ने इस दौरान जहां 145 लीटर देसी शराब जब्त किया. वहीं तीन गैस सिलिंडर, दो चूल्हा, एक बड़ा अल्युमिनियम का तसला सहित अन्य समान जब्त किया गया. पुलिस ने सीताचरण निवासी शराब कारोबारी मुकेश सिंह को गिरफ्तार किया गया है. इस कार्रवाई में करीब 2750 लीटर अर्ध निर्मित देसी शराब बनाने के कच्चा माल को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया.
चलाया गया सघन वाहन चेकिंग अभियान
मुंगेर. अपराध नियंत्रण एवं यातायात नियमों के प्रति चालकों को जबावदेह बनाने के लिए एसपी के निर्देश पर विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. पूरबसराय थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि दिलीप बाबू धर्मशाला, ब्रहमस्थान, थाना के समीप वाहनों की जांच की गयी. वाहन चालकों से 5 हजार रुपया जुर्माना वसूल किया गया. इधर मुफस्सिल थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि यातायात नियम तोड़ने वाले चालकों से 10 हजार रुपया जुर्माना वसूल किया गया. जबकि कासिम बाजार थाना पुलिस ने भगत सिंह चौक, कौड़ा मैदान चौक, संदलपुर चौक पर सघन वाहन जांच अभियान चलाकर वाहन चालकों से जुर्माना वसूला. देर शाम तक वाहन चेकिंग अभियान जारी रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है