सुरक्षा का आश्वासन खुली बंद दुकानें
* अपराधियों के आतंक से बरियारपुर बाजार में बंद थी दुकानेंबरियारपुर : अपराधियों के आतंक से बरियारपुर बाजार में बंद आधे दर्जन दुकानों में से दो दुकानों को थानाध्यक्ष उमाशंकर रजक ने सुरक्षा के आश्वासन पर खुलवाया. डीआइजी सुधांशु कुमार एवं पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा ने इस मामले को लेकर बरियारपुर थाना निरीक्षण के […]
* अपराधियों के आतंक से बरियारपुर बाजार में बंद थी दुकानें
बरियारपुर : अपराधियों के आतंक से बरियारपुर बाजार में बंद आधे दर्जन दुकानों में से दो दुकानों को थानाध्यक्ष उमाशंकर रजक ने सुरक्षा के आश्वासन पर खुलवाया. डीआइजी सुधांशु कुमार एवं पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा ने इस मामले को लेकर बरियारपुर थाना निरीक्षण के दौरान मंगलवार को आवश्यक निर्देश दिये.
डीआइजी व एसपी ने थाना निरीक्षण के दौरान बरियारपुर के अपराध व अपराधियों की गहन समीक्षा की और थानाध्यक्ष को निर्देश दिया कि अपराधियों के आतंक से दुकान का बंद होना अत्यंत ही गंभीर मामला है. इस मामले में अपराधियों के विरुद्ध ठोस कार्रवाई की जाय और व्यवसायियों को यह विश्वास दिलाया जाय कि पुलिस उनकी सुरक्षा के प्रति सचेष्ठ है.
इस निर्देश के आलोक में थानाध्यक्ष उमाशंकर रजक ने एक किताब व एक रेडिमेड दुकान को खुलवाया. उन्होंने व्यवसायियों को आश्वस्त किया कि निर्भय होकर अपना व्यवसाय करें. रंगदारी मांगने वालों के विरुद्ध उन्हें सूचना दें. पुलिस पूरी रणनीति के तहत कार्रवाई के लिए तैयार है. विदित हो कि अपराधियों के भय से बरियारपुर में आधे दर्जन दुकानें पिछले कई माह से बंद है.