जम्मू में एक ही परिवार के आठ लोगों की मौत
जमालपुर : जमालपुर थाना क्षेत्र के लकड़ी गोला रोड निवासी राम बहादुर साह के परिवार के आठ सदस्यों को जम्मू कश्मीर में आये जल प्रलय ने लील लिया. पीड़ित राम बहादुर ने बताया कि उसका पुत्र जीतेंद्र साह उर्फ चुनचुन अपने पूरे परिवार व चचेरे भाई के साथ श्रीनगर के जवाहर नगर स्थित पानी टंकी […]
जमालपुर : जमालपुर थाना क्षेत्र के लकड़ी गोला रोड निवासी राम बहादुर साह के परिवार के आठ सदस्यों को जम्मू कश्मीर में आये जल प्रलय ने लील लिया. पीड़ित राम बहादुर ने बताया कि उसका पुत्र जीतेंद्र साह उर्फ चुनचुन अपने पूरे परिवार व चचेरे भाई के साथ श्रीनगर के जवाहर नगर स्थित पानी टंकी के निकट रहता था.
वह वहां रेहड़ी पर धंधा करता था. बीते 6 सितंबर को वहां आये जल प्रलय ने जीतेंद्र की पत्नी रेणु देवी (40), पुत्री प्रियंका (21), सृष्टि (18), स्वीटी (12), पुत्र अमर (8) के साथ उसके चचेरे भाई मिलन साह (35), उसकी पत्नी खुशबू देवी (28) व पुत्र अंश (2) की जान ले ली. सभी आठ सदस्यों ने उस समय अपने प्राण गवा दिये जब वह पूरा मकान ही पानी में बह गया जिस मकान की छत पर वे लोग पनाह लिये हुए थे.
जीतेंद्र ने बुधवार को दी जानकारी : इस बीच जीतेंद्र अपने परिवार की खोज में इधर-उधर भटकता रहा. परिजनों के चल बसने के गम से बोङिाल जीतेंद्र कभी यहां फोन करता था कि परिजन राहत शिविर में देखे गये हैं तो कभी कहता कि अबतक किसी से भेंट नहीं हुई है.
इस बीच बुधवार को उसके सभी आठ परिजनों की मृत्यु की सूचना उसे दी गयी तथा उनके शव को देख कर यहां उसने सभी की मौत की पुष्टि की. घटना की सूचना पाते ही जदयू के पदाधिकारियों ने शोक संतप्त परिवार से मिल कर उन्हें सांत्वना दी. इसमें जिला उपाध्यक्ष रवींद्र कुमार रवि, विपिन सिंह, अनिल यादव, राजीव सिंह, रामविलास दिवाकर, शैलेंद्र कुमार, ओमजय कुमार व गोपाल कृष्ण शामिल थे. दूसरी ओर क्षेत्र के विधायक शैलेश कुमार ने भी शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है.