दुर्गा पूजा व बकरीद को लेकर शांति समिति की बैठक,शराबियों पर रहेगी नजर
मुंगेर : दुर्गा पूजा व बकरीद को लेकर सोमवार को कोतवाली थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. उसकी अध्यक्षता थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिन्हा ने की. बैठक में त्योहारों को शांतिपूर्ण मनाये जाने को लेकर उपस्थित पूजा समिति के सदस्य व बुद्धिजीवियों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये. पूजा समिति के लोगों का कहना […]
मुंगेर : दुर्गा पूजा व बकरीद को लेकर सोमवार को कोतवाली थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. उसकी अध्यक्षता थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिन्हा ने की. बैठक में त्योहारों को शांतिपूर्ण मनाये जाने को लेकर उपस्थित पूजा समिति के सदस्य व बुद्धिजीवियों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये. पूजा समिति के लोगों का कहना था कि मेले में विशेष कर शरारती तत्वों एवं शराबियों के कारण श्रद्धालुओं को खासे परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इस पर पुलिस को पूरे सख्ती से नजर रखना चाहिए.
थानाध्यक्ष मनोज सिन्हा ने कहा कि शराबियों की ही नहीं शराब विक्रेताओं पर भी पुलिस की पैनी नजर रहेगी. दोषियों को किसी भी शर्त पर नहीं बख्सा जायेगा. उन्होंने बताया कि पूजा के दौरान पुलिस की गश्ती निरंतर होते रहेंगी. उन्होंने पूजा समिति के सदस्यों से कहा कि अपने-अपने समिति के 10-10 सदस्यों का नाम व मोबाइल नंबर थाना को उपलब्ध कराया जाय. जिसका सत्यापन कर उनसे पुलिस हमेशा संपर्क में रहेगी. इसके अलावे उन्होंने हर संभव सुरक्षा उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया.
मौके पर वासुदेवपुर ओपी प्रभारी राजीव रंजन श्रीवास्तव, यातायात प्रभारी संजीव कुमार, एसआइ मो. अतहर रब्बानी, सुरेंद्र पासवान, पूरबसराय ओपी प्रभारी कुमार सन्नी, महावीर भगत, डॉ राजीव कुमार, अजय कुमार सिंह, विकास चंद्र यादव,एमएफ शकेब, मो. वली, मो.नसीम, मो. अजहर सहित अन्य मौजूद थे.