घर में घुस कर छात्र को मारी गोली, मौत

मुंगेर : नया रामनगर थाना क्षेत्र के वाद नौलक्खा गांव में सोमवार की सुबह 25 वर्षीय छात्र निरंजन कुमार यादव की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. इस संबंध में मृतक के भाई राकेश यादव ने थाने में दो लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. निरंजन स्नातक का छात्र था. पुलिस मामले की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 23, 2014 3:08 AM

मुंगेर : नया रामनगर थाना क्षेत्र के वाद नौलक्खा गांव में सोमवार की सुबह 25 वर्षीय छात्र निरंजन कुमार यादव की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. इस संबंध में मृतक के भाई राकेश यादव ने थाने में दो लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. निरंजन स्नातक का छात्र था. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

सोमवार की अहले सुबह 4 बजे गांव के ही सुदर्शन यादव अपने सहयोगियों के साथ जागेश्वर प्रसाद यादव के घर पहुंचा. वहां सुदर्शन और जागेश्वर के पुत्र निरंजन कुमार यादव में तू-तू-मैं-मैं होने लगी. निरंजन और सुदर्शन के ड्राइवर के दो-तीन दिन पहले किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था. देखते ही देखते दोनों में मारपीट होने लगी. इसी दौरान सुदर्शन ने गोली चला दी. गोली निरंजन के हाथ में लगी.

गोली लगने के बाद सभी फरार हो गये. परिजन निरंजन को इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल ले आये. अधिक रक्त स्राव के कारण उसकी स्थिति काफी बिगड़ने लगी. चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया. पटना ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी.

Next Article

Exit mobile version