11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

1,570 परीक्षार्थियों ने छोड़ी स्नातक सेमेस्टर-2 के एईसी-2 की पुर्नपरीक्षा

मुंगेर विश्वविद्यालय द्वारा सत्र 2023-27 स्नातक सेमेस्टर-2 की पुनर्परीक्षा सोमवार को 23 केंद्रों पर दो पालियों में ली गयी. इसमें कुल 28,688 परीक्षार्थियों में 27,118 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 1,570 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे.

प्रतिनिधि, मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय द्वारा सत्र 2023-27 स्नातक सेमेस्टर-2 की पुनर्परीक्षा सोमवार को 23 केंद्रों पर दो पालियों में ली गयी. इसमें कुल 28,688 परीक्षार्थियों में 27,118 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 1,570 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. वहीं परीक्षा के दौरान तीन परीक्षार्थियों को कदाचार के आरोप में निष्कासित किया गया. परीक्षा नियंत्रक प्रो अमर कुमार ने बताया कि सोमवार को एईसी-2 की पुनर्परीक्षा ली गयी. जो 23 केंद्र पर दो पालियों में हुई. इसमें प्रथम पाली में विज्ञान व वाणिज्य संकाय के एईसी की परीक्षा हुई. इसमें कुल 3,480 परीक्षार्थियों में 3,149 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 337 परीक्षार्थी अनुस्थित रहे. वहीं प्रथम पाली में कोशी कॉलेज, खगड़िया से कदाचार के आरोप में एक परीक्षार्थी को निष्कासित किया गया, जबकि दूसरी पाली में कला संकाय के एईसी-2 की परीक्षा ली गयी. इसमें कुल 25,202 परीक्षार्थियों में 23,969 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 1,233 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. वहीं दूसरी पाली में जेआरएस कॉलेज, जमालपुर से दो परीक्षार्थियों को कदाचार के आरोप में परीक्षा से निष्कासित किया गया. बता दें कि अगस्त माह में ली गयी उक्त सत्र की परीक्षा के दौरान 17 और 30 अगस्त को आयोजित दो विषयों की परीक्षा को विश्वविद्यालय द्वारा अपरिहार्य कारणों से रद्द कर दिया गया था. इसमें एचएस कॉलेज, हवेली खड़गपुर और आरएस कॉलेज, तारापुर के परीक्षार्थियों की आरडीबी कॉलेज, संग्रामपुर में रद्द परीक्षा 5 अक्तूबर को दो केंद्रों पर ली गयी, जबकि सोमवार को दूसरे रद्द विषय की परीक्षा ली गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें