नीतीश ने जनता के साथ किया विश्वासघात : शमशी
मुंगेर : भाजपा अल्पसंख्यक मोरचा के राष्ट्रीय महामंत्री व भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रो अजफर शमशी ने कहा है कि नीतीश कुमार ने बिहार के दस करोड़ जनता के साथ विश्वासघात किया है. जनता ने भाजपा-जदयू गंठबंधन (एनडीए) को अपना जनादेश दिया था. यदि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार में नैतिकता है तो वे इस्तीफा देकर जनता […]
मुंगेर : भाजपा अल्पसंख्यक मोरचा के राष्ट्रीय महामंत्री व भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रो अजफर शमशी ने कहा है कि नीतीश कुमार ने बिहार के दस करोड़ जनता के साथ विश्वासघात किया है. जनता ने भाजपा-जदयू गंठबंधन (एनडीए) को अपना जनादेश दिया था.
यदि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार में नैतिकता है तो वे इस्तीफा देकर जनता के बीच जनादेश प्राप्त करें. आगामी 18 जून को भाजपा पूरे राज्य में विश्वासघात दिवस मनायेगी. प्रभात खबर के साथ बातचीत में प्रो शमशी ने कहा कि बिहार के लिए आज का दिन काला दिवस है.
नीतीश कुमार ने अपने अवसरवादी राजनीति के तहत उस विश्वास को खंडित किया है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार अपनी सुविधा के अनुसार कभी भाजपा को धर्मनिरपेक्ष तो कभी सांप्रदायिक बनाती रही है. दरअसल भाजपा ने पार्टी के सर्वमान्य नेता नरेंद्र मोदी को चुनाव अभियान समिति का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाकर लोकसभा चुनाव का शंखनाद किया है. यह पार्टी का आंतरिक मामला है.