Loading election data...

मुंगेर जिले के 17, 332 परिवारों को मिलेगा नया राशन कार्ड

मुंगेर जिले के 17, 332 परिवारों को मिलेगा नया राशन कार्ड

By Prabhat Khabar News Desk | June 29, 2020 7:53 AM

मुंगेर: वैश्विक महामारी कोविड-19 को लेकर गरीब, लाचार, दिव्यांग को राहत दिलाने के लिए राशन कार्ड से छुटे हुए लाभुकों को आच्छादित करने का कार्यक्रम चलाया गया. इस दौरान जिलेभर में जीविका दीदी एवं अन्य माध्यमों से राशन कार्ड निर्गमन और संशोधन के लिए लोगों से आवेदन प्राप्त किया था. अब तक 2 हजार 632 लोगों के बीच राशन कार्ड का वितरण भी कर दिया गया है. विदित हो कि खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने वैश्विक महामारी को ध्यान में रखते हुए जिले के छूटे हुए लाभुकों को आच्छादित करने के लिए नियमों में संशोधन किया था. ताकि छूटे हुए जरूरतमंद पात्र लाभुकों को अविलंब आच्छादित कर योजना का लाभ दिया जा सके.

इसी कारण जीविका दीदी एवं अन्य के माध्यम से छूटे हुए पात्र लाभुकों का सर्वे कराते हुए दस्तावेज एकत्रित करने के निर्देश दिये गये थे. इसके बाद आवेदन को बिहार लोक सेवाओं का अधिकार अधिनियम 2011 के अंतर्गत ससमय निष्पादन करने को कहा गया था. बताया जाता है कि तत्काल जिले में कुल 17 हजार 332 लोगों का नया राशन कार्ड बनाया जायेगा. जिसमें से 15 हजार 712 लोगों के आवेदन को राशन कार्ड बनाने का सभी एसडीओ ने स्वीकृति भी प्रदान कर दिया है. जबकि अन्य लंबित आवेदन के स्वीकृति प्रक्रियाधीन है. बताया जाता है कि 5 हजार 712 राशन कार्ड का प्रिंट करा लिया गया है. जिसमें से 2 हजार 632 लोगों के बीच राशन कार्ड का वितरण भी कर दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version