पूर्व मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर विधायक ने किया क्षेत्र भ्रमण
प्रतिनिधि , संग्रामपुरआगामी 19 नवंबर को पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मुंगेर दौरे को लेकर तारापुर की विधायक नीता चौधरी ने कार्यकर्ताओं के साथ दुर्गापुर पंचायत के विभिन्न गांवों का दौरा किया. उन्होंने आम लोगों से कार्यक्रम में उपस्थित होने की अपील की और गांव की समस्या रू-ब-रू हुई. विधायक ने ललिया बांध मुसहरी के […]
प्रतिनिधि , संग्रामपुरआगामी 19 नवंबर को पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मुंगेर दौरे को लेकर तारापुर की विधायक नीता चौधरी ने कार्यकर्ताओं के साथ दुर्गापुर पंचायत के विभिन्न गांवों का दौरा किया. उन्होंने आम लोगों से कार्यक्रम में उपस्थित होने की अपील की और गांव की समस्या रू-ब-रू हुई. विधायक ने ललिया बांध मुसहरी के उन दो पीडि़त परिवार से मिली. जिनके एक-एक सदस्य की मृत्यु तारापुर के बिहमा गांव में वाहन दुर्घटना में हो गयी थी. विधायक ने पीडि़त परिवार को हर संभव सहायता दिलाने का आश्वासन दिया. धनकुंडा गांव में राजद कार्यकर्ता हरिनंदन यादव के आवास पर जनसमस्याओं से अवगत होने के बाद राजद प्रखंड अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह एवं तालमेल के तहत कार्य करने की सलाह दी. मौके पर दुर्गापुर पंचायत के मुखिया रेणु देवी, पैक्स अध्यक्ष सत्यानंद सिंह, प्रखंड अध्यक्ष कमल नयन सिंह, ठाकुर अनुरंजन सिंह, जयप्रकाश सिंह, नीलेश कुमार मुख्य रूप से मौजूद थे.