ग्रिवांश कैंप में छायी रही स्थापना विभाग की शिकायत

फोटो संख्या : 20फोटो कैप्सन : ग्रिवांश कैंप प्रतिनिधि : जमालपुर रेल इंजन कारखाना जमालपुर में मंगलवार को पीडी, प्राणी, सामान्य, आइआर एवं आइएम शाखाओं के कर्मचारियों के लिए कर्मचारी शिकायत निवारण शिविर का आयोजन किया गया. भंडार हिंदी पुस्तकालय में आयोजित शिविर में मुख्य कारखाना प्रबंधक अनिमेष कुमार सिन्हा ने 40 रेलकर्मियों की शिकायतें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2014 11:02 PM

फोटो संख्या : 20फोटो कैप्सन : ग्रिवांश कैंप प्रतिनिधि : जमालपुर रेल इंजन कारखाना जमालपुर में मंगलवार को पीडी, प्राणी, सामान्य, आइआर एवं आइएम शाखाओं के कर्मचारियों के लिए कर्मचारी शिकायत निवारण शिविर का आयोजन किया गया. भंडार हिंदी पुस्तकालय में आयोजित शिविर में मुख्य कारखाना प्रबंधक अनिमेष कुमार सिन्हा ने 40 रेलकर्मियों की शिकायतें सुनी तथा उसके निष्पादन के ऑन द स्पॉट निर्देश दिये. रेलकर्मियों ने स्थापना विभाग से जुड़ी 29, उपमुख्य अभियंता (कार्य) से 9 तथा लेखा विभाग से 2 शिकायतें की थी. रवींद्र मोदी, प्रमोद झा ने एमएसीपी लाभ में गड़बड़ी की शिकायत की. सहींद्र प्रसाद तांती ने पदोन्नति का आर्थिक लाभ आइएम में रीटेन कर दिलाने की मांग की थी. विनोद प्रसाद ने पैतृक शॉप में वापसी में विलंब की शिकायत की थी. ऐसी ही शिकायत मो. शहाबुद्दीन, वशिष्ट नारायण राय एवं सर्वदानंद सिन्हा ने भी की. मुरलीधर चौधरी ने कंप्यूटर प्रशिक्षण दिलाने की मांग की. जिसे बताया गया कि वर्तमान में कंप्यूटर साक्षरता संबंधी कोई कार्यक्रम नहीं है. एसएस वर्मा ने पूर्व मध्य रेलवे दानापुर से भविष्य निधि राशि जमालपुर लाने तथा सहदेव रजक ने पांच वर्षों से वार्षिक भविष्य निधि का लेखा-जोखा का विवरण नहीं मिलने की शिकायत की थी. औरन सिंह, कृष्णा पंडित, रवींद्र नारायण सिंह, विनोद मंडल, राजेश कुमार सहित अन्य रेलवे कॉलोनियों के भवनों की जर्जर स्थिति में सुधार संबंधित शिकायत की थी. संचालन डब्लूपीओ एमएम प्रसाद ने किया. मौके पर एपीओ सुनील मरांडी, डब्लूएओ आर नटेश, डब्लूएम सिरील टेटे, डिप्टी सीइ (डब्लू) एके मंडल तथा आलानाथ हाजरा मुख्य रूप से मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version