ओपीडी में देर से पहुंचे चिकित्सक, रोगी रहे परेशान
फोटो संख्या : 7फोटो कैप्सन : दवा के लिए काउंटर पर लगी भीड़ प्रतिनिधि , मुंगेर सदर सदर प्रखंड परिसर में चल रहे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्था बदहाल है. यहां न तो समय पर डॉक्टर आते हैं और न ही रोगियों का सही उपचार होता है. इस अस्पताल में महज आउटडोर की व्यवस्था है. […]
फोटो संख्या : 7फोटो कैप्सन : दवा के लिए काउंटर पर लगी भीड़ प्रतिनिधि , मुंगेर सदर सदर प्रखंड परिसर में चल रहे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्था बदहाल है. यहां न तो समय पर डॉक्टर आते हैं और न ही रोगियों का सही उपचार होता है. इस अस्पताल में महज आउटडोर की व्यवस्था है. बावजूद चिकित्सक समय पर अस्पताल पहुंचना अपने शान के खिलाफ समझते हैं. बुधवार को प्रात: प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के आउटडोर में रोगियों की भीड़ लगी थी. 8:30 बजे दर्जन भर से अधिक रोगी विभिन्न बीमारियों से पीडि़त होकर डॉक्टर साहब का इंतजार कर रहे थे. किंतु तब तक एक भी डॉक्टर नहीं पहुंचे थे. जबकि ओपीडी प्रात: 8 बजे से ही प्रारंभ हो जाता है. रोगी पंजीयन रसीद कटा कर इधर-उधर बैठे थे. प्रात: 9:30 बजे डॉ आसीम कुमार ओपीडी पहुंचे. दिन के 10 बजे तक न तो प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ निरंजन कुमार पहुंचे थे और न ही रोगियों का इलाज करने के लिए ड्यूटी पर डॉ सुशील कुमार झा पहुंचे थे. फलत: एक ही डॉक्टर रोगियों के चिट्ठे पर धांय-धांय बिना देखे ही दवा लिखते जा रहे थे. रोगी सिर्फ कहता बुखार है इतने पर दवा लिखा हुआ चिट्ठा रोगी के हाथ में थमा दिया जाता था. कहते हैं सिविल सर्जन सिविल सर्जन डॉ जवाहर प्रसाद सिंह ने कहा कि प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ निरंजन कुमार को डिप्टेशन में सदर अस्पताल लाया गया है.