वार्ड स्तरीय योजनाओं का किया गया चयन

फोटो संख्या : 5फोटो कैप्सन : उपस्थित बीआरटी प्रतिनिधि , मुंगेर सदर प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित आंबेडकर भवन के सभागार में मनरेगा पर आधारित प्रशिक्षण के तीसरे दिन बीआरटी (ब्लॉक रिसोर्स टीम ) से वार्ड स्तरीय योजनाओं का चयन कराया गया. साथ ही वार्ड सभा में चयनित योजनाओं को प्राथमिकता देते हुए पारित भी करवाया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2014 11:03 PM

फोटो संख्या : 5फोटो कैप्सन : उपस्थित बीआरटी प्रतिनिधि , मुंगेर सदर प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित आंबेडकर भवन के सभागार में मनरेगा पर आधारित प्रशिक्षण के तीसरे दिन बीआरटी (ब्लॉक रिसोर्स टीम ) से वार्ड स्तरीय योजनाओं का चयन कराया गया. साथ ही वार्ड सभा में चयनित योजनाओं को प्राथमिकता देते हुए पारित भी करवाया गया. प्रशिक्षण के प्रथम सत्र में बीआरटी को प्रपत्र भरने की जानकारी दी गयी. जमालपुर के प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी संजय कुमार ठाकुर ने योजनाओं को तैयार करने एवं नजरी नक्शा के साथ पूरी प्रक्रिया को बारीकी से समझाया. वहीं एसआरटी सह पीएमआरडीएफ मुंगेर रवि धानुका ने सभी बीआरटी को पंचायत में जाकर सर्वेक्षण करने एवं लोगों के संसाधन का आकलन करने करने की जानकारी दी. सभी बीआरटी श्रीमतपुर पंचायत के 13 वार्डों में अलग-अलग टीम बना कर पहुंचे. जहां उन्होंने प्रत्येक घर में जाकर सर्वेक्षण किया. साथ ही संसाधनों का आकलन भी किया. तदोपरांत वार्ड स्तरीय योजनाओं का चयन किया गया. सभी वार्डों में अलग-अलग स्थानों पर वार्ड सभा आयोजित की गयी. वार्ड सभा के दौरान सर्वसम्मति से ली गयी योजनाओं को प्राथमिकी देते हुए पारित किया गया. मौके पर पीओ मीनाक्षी सिंह, जेई अनिल कुमार, संजय कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version