सड़क बना नाला, राहगीरों को हो रही परेशानी

फोटो संख्या : 6फोटो कैप्सन : सड़क पर बह रहा नाला का पानी प्रतिनिधि , मुंगेर सदर सदर प्रखंड के मिर्जापुर बरदह पंचायत स्थित मुंगेर-सीताकुंड मुख्य मार्ग पर नाले के अभाव में सड़क पर ही पानी बहाया जा रहा है. जिसके कारण आम राहगीरों को खासे परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. निरंतर पानी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2014 11:03 PM

फोटो संख्या : 6फोटो कैप्सन : सड़क पर बह रहा नाला का पानी प्रतिनिधि , मुंगेर सदर सदर प्रखंड के मिर्जापुर बरदह पंचायत स्थित मुंगेर-सीताकुंड मुख्य मार्ग पर नाले के अभाव में सड़क पर ही पानी बहाया जा रहा है. जिसके कारण आम राहगीरों को खासे परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. निरंतर पानी के बहाव से सड़क की गुणवत्ता दिनों दिन खराब होती जा रही है. मुंगेर-सीताकुंड मुख्य मार्ग वर्तमान समय में काफी व्यस्तम सड़क बन गया है. जिस पर दिन भर सैकड़ों वाहन गुजरते हैं. यह पथ कई रास्ते को जोड़ती भी है. सीताकुंड तीर्थ स्थल पहुंचने का यह मुख्य रास्ता है. लेकिन प्रशासनिक उदासीनता के कारण वर्तमान समय में इस पथ पर नाला का पानी बहाया जा रहा है. पथ के साथ-साथ नाले का निर्माण नहीं होने के कारण इस जगह काफी गंभीर समस्या उत्पन्न हो गयी है. मालूम हो कि पूर्व में सड़क के किनारे नाला का निर्माण कराया गया था जो वर्तमान समय में भर चुका है. कहीं-कहीं तो नाले का स्तित्व भी समाप्त हो चुका है. नतीजतन स्थानीय लोगों के घरों से निकलने वाले बेकार पानी सड़क पर बहाये जा रहे हैं. धीरे-धीरे यह समस्या विकराल रूप धारण करते जा रही है. स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से माग किया है कि अविलंब सड़क के दोनों किनारे नाले का निर्माण कराया जाय. जिससे सड़क पर नाले के पानी का बहाव रोका जा सके.

Next Article

Exit mobile version