अस्पताल की व्यवस्था में सुधार को लेकर भाजपाई मिले डीएस से
फोटो कैप्सन : 8फोटो कैप्सन : अस्पताल उपाधीक्षक से मिलते भाजपाई प्रतिनिधि , मुंगेर सदर अस्पताल की चरमरायी व्यवस्था को सुदृढ़ करने की मांग को लेकर भाजपा महानगर इकाई का एक शिष्टमंडल सोमवार को सदर अस्पताल उपाधीक्षक से मिले और एक ज्ञापन सौंपा. शिष्टमंडल का नेतृत्व महानगर अध्यक्ष मणिशंकर भोलू कर रहे थे. डीएस को […]
फोटो कैप्सन : 8फोटो कैप्सन : अस्पताल उपाधीक्षक से मिलते भाजपाई प्रतिनिधि , मुंगेर सदर अस्पताल की चरमरायी व्यवस्था को सुदृढ़ करने की मांग को लेकर भाजपा महानगर इकाई का एक शिष्टमंडल सोमवार को सदर अस्पताल उपाधीक्षक से मिले और एक ज्ञापन सौंपा. शिष्टमंडल का नेतृत्व महानगर अध्यक्ष मणिशंकर भोलू कर रहे थे. डीएस को सौंपे ज्ञापन में भाजपा नेताओं ने कहा कि ओपीडी के सभी विभागों में समय पर चिकित्सक मौजूद रहें. यह व्यवस्था अतिआवश्यक है. क्योंकि मुंगेर ही नहीं मुंगेर के सीमावर्ती लखीसराय से भी लोग यहां इलाज के लिए पहुंचते हैं. आकस्मिक एवं ओपीडी में जरूरत के हिसाब से दवा की कमी एवं वरिष्ठ नागरिकों के लिए दवा काउंटर की व्यवस्था ससमय उपलब्ध करायी जाय. इसीजी, एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, पैथोलॉजी की व्यवस्था हमेशा उपलब्ध रहना चाहिए. शौचालय एवं सफाई की व्यवस्था अस्पताल के लिए महत्वपूर्ण है. क्योंकि ये दोनों व्यवस्था यहां ध्वस्त हो चुकी है. सरकार द्वारा रोगियों के लिए जो मेनू जारी की गयी है उसी के तहत भोजन उपलब्ध कराया जाय. चादर व दवा रोगियों को समय पर दिया जाय. मणिशंकर भोलू ने कहा कि डीएस ने आश्वासन दिया है कि व्यवस्थाओं में जो भी कमी है उसमें सुधार कर लिया जायेगा. उन्होंने कहा कि अगर व्यवस्था में सुधार नहीं होता है तो भाजपा आंदोलन करेगी. शिष्टमंडल में शालीग्राम केसरी, प्रशांत कुमार गुड्डु, पम्मी सिंह, जीतेंद्र प्रसाद बिक्की, मीरा शर्मा शामिल थी.