मतदाता सूची के पुनरीक्षण में भाजपा करेगी सहयोग

प्रतिनिधि , संग्रामपुर प्रखंड मुख्यालय स्थिति रामधनी भगत स्मृति भवन में सोमवार को भाजपा प्रखंड कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. उसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष सत्यनारायण भगत ने की. मुख्य अतिथि के रुप में भाजपा के जिलाध्यक्ष कुमार प्रणय मौजूद थे. मुख्य अतिथि ने कहा कि चुनाव आयोग के निर्देश पर पार्टी द्वारा मतदाता सूची के पुनरीक्षण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2014 11:03 PM

प्रतिनिधि , संग्रामपुर प्रखंड मुख्यालय स्थिति रामधनी भगत स्मृति भवन में सोमवार को भाजपा प्रखंड कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. उसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष सत्यनारायण भगत ने की. मुख्य अतिथि के रुप में भाजपा के जिलाध्यक्ष कुमार प्रणय मौजूद थे. मुख्य अतिथि ने कहा कि चुनाव आयोग के निर्देश पर पार्टी द्वारा मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य में सहयोग के लिये बीएलए-2 का गठन किया जा रहा है. जिसकी सूची को बैठक में समीक्षा के बाद अंतिम रुप दिया गया. उन्होंने कहा कि पूरे जिले के बीएलए-2 की सूची बहुत जल्द निर्वाचन आयोग, जिला निर्वाची पदाधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारियों को भेज दिया जायेगा. चयनित बीएलए-2 के कार्यकर्ताओं को जल्द ही पूर्व मतदाता सूची उपलब्ध करा दी जायेगी. साथ ही इनके लिए पार्टी द्वारा प्रशिक्षण की व्यवस्था भी की जा रही है. जिसमें इसके तहत कार्य करने के बारे में जानकारी दी जायेगी. मौके पर जिला महामंत्री विनोद रजक, ताराुपर प्रखंड भाजपा अध्यक्ष शंभु शरण चौधरी, उमाकांत साह, उमाकांत सिंह, मनोज भगत, प्रेमनीति भगत, कुंदन भगत मुख्य रुप से मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version